Satna News: उधारी पर सामान नहीं दिया तो मारे पत्थर और फूंक दी दुकान

उधारी पर सामान नहीं दिया तो मारे पत्थर और फूंक दी दुकान
महिला के सिर पर आई गंभीर चोट, पति आग से झुलसा

Satna News: कोठी थाना अंतर्गत दिदौंध गांव में उधारी पर सामान नहीं देने से नाराज असामाजिक तत्वों ने दंपति से मारपीट कर उनकी दुकान में आग लगा दी, जिससे दोनों घायल हो गए। यह घटना सामने आते ही पुलिस ने अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, जबकि उसके दो साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि रामप्रताप कुशवाहा पुत्र रोहणी प्रसाद 46 वर्ष, अपनी पत्नी द्रोपदी कुशवाहा 45 वर्ष, के साथ गांव में ही किराना और सब्जी की दुकान चलाता है।

1 नवंबर की शाम को जब दोनों लोग दुकान पर बैठे थे, तभी आरोपी बच्चा उर्फ राज त्रिवेदी, कृष्णा पुत्र संतोष त्रिवेदी 20 वर्ष और मंजू त्रिवेदी, उधारी पर सामान लेने आए, लेकिन एकादशी का पर्व होने के चलते उन्होंने बिना पैसे लिए कुछ भी सामग्री देने से मना कर दिया। इस बात से नाराज एक आरोपी ने महिला पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई।

झगड़े के बाद पेट्रोल लेकर लौटे और लगा दी आग

झगड़े के बाद आरोपी लौट गए, जबकि पीडि़त द्रोपदी उपचार कराने चली गई। कुछ देर के बाद आरोपी कृष्णा और बच्चा फिर से दुकान पर आ धमके। इस दफा उनके हाथ में पेट्रोल से भरी बोतल भी थी। आरोपियों ने आते ही बाहर से पेट्रोल छिड़ककर दुकान में आग लगा दी, जिससे काउंटर के अंदर बैठा दुकान संचालक रामप्रताप भी झुलस गया। घटना के बाद आरोपी भाग निकले, तो वहीं मोहल्ले-पड़ोस के लोगों ने काफी जद्दोजहद के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।

गिरफ्त में आया एक आरोपी

मारपीट और आगजनी में घायल दंपति को परिजनों ने कोठी हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सतना रेफर कर दिया गया। वहीं पीड़ितों की शिकायत पर अपराध दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई और चौबीस घंटे के भीतर एक आरोपी कृष्णा त्रिवेदी को रविवार दोपहर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Created On :   3 Nov 2025 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story