- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- स्पेशल ट्रेन के एसी-टू कोच में...
Satna News: स्पेशल ट्रेन के एसी-टू कोच में अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ी गईं दो युवतियां

Satna News: राजस्थान से बिहार जा रही स्पेशल ट्रेन की एसी-टू कोच में कटनी से प्रयागराज जा रहीं दो युवतियों को जीआरपी और आरपीएफ ने ज्वाइंट एक्शन लेते हुए 36 हजार 750 रुपए मूल्य की 175 बॉटल अंग्रेजी शराब के साथ मझगवां स्टेशन में पकड़ा। दोनों के खिलाफ यहां आरपीएफ चौकी में आबकारी एक्ट की धारा-34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। बाद में दोनों को 5-5 हजार के मुचलके पर छोड़ा गया। शराब की तस्करी के आरोप में पकड़ी गईं दोनों युवतियों में से एक की उम्र 23 और दूसरी की उम्र 24 साल है। इनमें से एक रीवा शहर और दूसरी रीवा जिले के गोविंदगढ़ की रहने वाली है।
कटनी से प्रयागराज पहुंचानी थी खेप
रेल पुलिस ने बताया कि रेल मार्ग से शराब की तस्करी के इनपुट पर जीआरपी के एसपी सिमाला प्रसाद और आरपीएफ के कमांडेंट मुनव्वर खान ने सघन चेकिंग के सख्त निर्देश थे। इसी बीच यहां आरपीएफ को मुखबिर से खबर मिली कि सोगरिया (राजस्थान ) से दानापुर (बिहार) जा रही स्पेशल ट्रेन के एससी-टू कोच (एच-1) की बर्थ नंबर 8 एवं 9 में कटनी से प्रयागराज के लिए यात्रा कर रही दो युवतियों के पास अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप है।
ऐसे आईं पकड़ में
रेल मार्ग से शराब की तस्करी की पुख्ता खबर पर यहां आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र यादव और जीआरपी के चौकी प्रभारी राजेश राय ने संयुक्त रणनीति बनाई। जैसे ही ट्रेन सतना स्टेशन पहुंची रेल पुलिस बल एसी-टू के एच-1कोच में सवार हो गया। दोनों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए जब शक पक्का हो गया तो दोनों युवतियों को हिरासत में लेकर मझगवां स्टेशन में पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान एक युवती के ट्राली बैग से 17 हजार 850 रुपए कीमत की 180 एमएल की 85 बॉटल और दूसरी युवती के पास स 18 हजार रुपए मूल्य की 180 एमएल की 90 बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। पूछताछ में युवतियों ने बताया कटनी से एक युवक ने शराब प्रयागराज तक पहुंचाने के लिए दी थी।
इन्होंने निभाई अहम भूमिका
इस संयुक्त कार्यवाही में जीआरपी के हेड कांस्टेबल पद्माकर सिंह, लेडी कांस्टेबल सुमन , कांस्टेबल गजेन्द्र शुक्ला, दयाचंद तिवारी एवं अमित दुबे के अलावा आरपीएफ के हेड कांस्टेबल आरपीएफ के हेड कांस्टेबल केशबली, कांस्टेबल विपिन तिवारी एवं लेडी कांस्टेबल श्वेता गालर और सोनम सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
Created On :   3 Nov 2025 1:21 PM IST












