Satna News: बर्थ-डे पार्टी में युवक को मारी गोली, ढाबे पर देर रात वारदात से हडक़ंप

बर्थ-डे पार्टी में युवक को मारी गोली, ढाबे पर देर रात वारदात से हडक़ंप
गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Satna News: अमरपाटन थाना क्षेत्र के रैकवार में बर्ड-डे पार्टी के दौरान मामूली विवाद पर युवक को गोली मार दी गई, जिसे गंभीर हालत में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, तो वहीं पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर रैकवार के पास स्थित मां शारदा ढाबा में बर्थ-डे पार्टी चल रही थी, जिसमें पुनीत पुत्र श्यामसुंदर पटेल 30 वर्ष, निवासी सुआ, समेत शिवम पटेल और उसके कई साथी मौजूद थे। तभी एक युवक अचानक आया और पुनीत से कुछ बातचीत करने के बाद उस पर कट्टा तान दिया।

यह देखकर सकते में आए युवक ने फुर्ती दिखाकर हमलावर का हाथ झटक दिया, मगर खींचतान में ट्रिगर दब गया और कट्टे से चली गोली पुनीत के पैर में जा धंसी। फायर होते ही ढाबे में अफरा-तफरी मच गई, जिसका फायदा उठाकर हमलावर भाग निकला, तो वहीं पीड़ित को उसके साथी आनन-फानन सिविल हॉस्पिटल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को बिरला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

जांच में जुटी पुलिस

ढाबे पर गोली चलने की घटना से पुलिस के होश उड़ गए। टीआई विजय सिंह परस्ते अपनी टीम के साथ पहले हॉस्पिटल जाकर पीडि़त और उसके दोस्तों के बयान दर्ज किए तो रात में ही ढाबे पर जाकर जरूरी साक्ष्य जुटाए। उन्होंने ढाबा संचालक और उसके कर्मचारियों से भी पूछताछ करते हुए घटना स्थल और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के लिए एक दस्ते को दौड़ाया है। बताया गया है कि गोलीकांड में घायल पुनीत शराब दुकान का कर्मचारी है। ऐसे में सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच-पड़ताल की जा रही है।

Created On :   3 Nov 2025 1:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story