Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत अचानक भड़की आग से दुकान खाक

मझगवां थाना अंतर्गत अचानक भड़की आग से दुकान खाक
खबर राजस्व अमले को देने के साथ थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

Satna News: मझगवां थाना अंतर्गत पहाड़ीखेरा तिराहे पर एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे काफी सामान जल गया। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को तकरीबन 7 बजे प्रीतम जायसवाल की दुकान में अचानक आग भडक़ गई, जिससे हडक़ंप मच गया। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई। हल्ला-गुहार होने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र होकर बचाव के प्रयास में जुट गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद समय रहते आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली। इस घटना में दुकान का पूरा सामान नष्ट हो गया, जिससे पीडि़त को भारी नुकसान उठाना पड़ा। यह खबर राजस्व अमले को देने के साथ थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।

Created On :   3 Nov 2025 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story