Satna News: ट्रक की ठोकर से नपा कर्मचारी की मौत, मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा

ट्रक की ठोकर से नपा कर्मचारी की मौत, मैहर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
  • पीड़ित कर्मचारी को कुछ लोग ई-रिक्शा की मदद से आनन-फानन सिविल अस्पताल ले गए
  • आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।

Satna News: मैहर कोतवाली अंतर्गत काफी हाउस के सामने तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर लगने से नगर पालिका के कर्मचारी की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि दीपक पुत्र पुरुषोत्तम बढ़ोलिया 38 वर्ष, निवासी मलियान टोला, बुधवार की सुबह तकरीबन 10 बजे बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे।

इस दौरान इंडियन काफी हाउस के सामने जैसे ही सडक़ क्रास करने लगे, तभी ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीएम 0469 ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दीपक उछलकर लगभग 20 फीट दूर जा गिरे। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक लेकर भाग निकला, जिसे पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया।

जबलपुर के रास्ते में थमी सांसें ---

वहीं पीड़ित कर्मचारी को कुछ लोग ई-रिक्शा की मदद से आनन-फानन सिविल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने जबलपुर के लिए रेफर कर दिया, मगर बीच रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। ऐसे में परिजन शव लेकर मैहर लौट आए, जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। इसी के साथ आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।

Created On :   31 July 2025 1:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story