- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- सिविल अस्पताल में में डॉक्टर पर...
Satna News: सिविल अस्पताल में में डॉक्टर पर जानलेवा हमले की कोशिश, बीच-बचाव में गार्ड घायल

- सिविल अस्पताल में में डॉक्टर पर जानलेवा हमले की कोशिश
- बीच-बचाव में गार्ड घायल
- आरोपी जिला अस्पताल से गिरफ्तार
Satna News: सिविल अस्पताल अमरपाटन में ड्युटी डाक्टर पर जानलेवा हमले की कोशिश से सनसनी फैल गई तो वहीं बीच-बचाव में एक गार्ड घायल हो गया।इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की चौबीस घंटे के भीतर हिरासत में ले लिया है।टीआई विजय सिंह परस्ते ने बताया कि प्रयास किया डॉ हिमांशु पाण्डेय पुत्र स्वर्गीय गंगा प्रसाद पांडेय 37, शुक्रवार रात को आपातकालीन ड्युटी पर मौजूद थे तभी लगभग 10 बजे कुछ लोग सड़क दुघर्टना में घायल होकर इलाज के आ गये,जिस पर डॉक्टर पांडेय उनकी मलहम पट्टी करने लगे,इसी दौरान विक्रम पुत्र पंकज शर्मा 21 वर्ष निवासी गंज सलेहा,जिला-पन्ना ने घायलों को रेफर करने और एंबुलेंस बुलाने का दबाव बनाते हुए लोहे की कैंची से डाक्टर पर हमला कर दिया।तब मौके पर मौजूद गार्ड अरुण पुत्र श्यामसुंदर सिंह रघुवंशी और ललन सिंह बघेल पुत्र विष्णु प्रताप सिंह ने आगे बढ़कर आरोपी को पकड़ लिया,मगर झूमा झटकी में गार्ड अरुण के बायें हाथ पर चोट लग गई। अचानक हुई घटना से अस्पताल में हड़कंप मच गया तो वहीं मौके का फायदा उठाकर आरोपी भाग निकला।
तब दर्ज किया अपराध
वहीं इस घटना की शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109,115(2),121(1),62 और मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट 2019 की धारा 3/4 के तहत कायमी कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी ,जिसे 24 घंटे के अंदर शनिवार रात को मुखबिर से मिली सूचना पर जिला अस्पताल सतना में दबिश देकर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम आरोपी को लेकर अमरपाटन रवाना हो गई है। उधर ड्युटी डाक्टर पर हमले की कोशिश का घटनाक्रम अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,जिस पर पुलिस ने फुटेज जब्त कर लिया है।
Created On :   27 July 2025 11:50 AM IST