Satna News: सतना सीमेंट फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेलर के ड्राइवर-क्लीनर को बेरहमी से पीटा

सतना सीमेंट फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेलर के ड्राइवर-क्लीनर को बेरहमी से पीटा
  • सतना सीमेंट फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रेलर के ड्राइवर-क्लीनर को बेरहमी से पीटा
  • सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

Satna News: कोलगवां थाना अंतर्गत बदखर के पास सतना सीमेंट फैक्ट्री के यार्ड में कोयले से लोड ट्रेलर को पार्किंग में खड़ा करने के विवाद पर सुरक्षा कर्मचारियों ने वाहन के ड्राइवर और क्लीनर की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं इस झगड़े में एक गार्ड को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि राजा पुत्र मुबारक खान 23 वर्ष, निवासी मानपुर, जिला उमरिया और क्लीनर छोटू पुत्र भूखंड सिंह 18 वर्ष, निवासी बमुरहा, जिला उमरिया, गुरुवार दोपहर को सिंगरौली की तरफ से ट्रेलर में कोयला लेकर सतना सीमेंट फैक्ट्री की यार्ड में पहुंचे और माल अनलोड करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करने लगे। इसी दौरान लगभग 2 बजे गार्ड राघवेन्द्र सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह 35 वर्ष, निवासी पासी, थाना नागौद, ने उनसे वाहन को दूसरी जगह ले जाने को कहा, जिस पर ड्राइवर राजा ने जल्दी ही अपना नंबर आने की बात कही। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी, तब गार्ड ने अपने कई साथियों को बुलाकर ड्राइवर-क्लीनर को ट्रक से नीचे उतारते हुए लोहे के पाइप और बेल्ट से बेदम पिटाई कर दी, जिसके निशान पीड़ितों की पीठ पर साफ नजर आ रहे थे।

दोनों पक्षों ने थाने में की शिकायत ---

वहीं जब यह बात पता चली तो बड़ी संख्या में अलग-अलग वाहनों के ड्राइवर-क्लीनर ने एकजुट होकर पीड़ितों को बचाया और थाने ले गए, जहां उनकी रिपोर्ट पर गार्ड राघवेन्द्र समेत उसके सहयोगियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं फैक्ट्री के गार्ड राघवेन्द्र सिंह ने पार्किंग के विवाद में ड्राइवर राजा और क्लीनर छोटू के द्वारा मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई, जिस पर उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। गार्ड के शरीर में भी मारपीट की चोटें आई हैं। पुलिस दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर जांच कर रही है।

Created On :   1 Aug 2025 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story