Panna News: तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से महिला गिरी, हालत गंभीर

तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से महिला गिरी, हालत गंभीर
  • पन्ना जिले के अमानगंज पुलिस थाना
  • तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से महिला गिरी, हालत गंभीर

Panna News: पन्ना जिले के अमानगंज पुलिस थाना क्षेत्र के अमानगंज-छतरपुर सडक़ मार्ग पर आज दोपहर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। जिसमें बैठी एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के विषय में ज्ञात हुआ है कि पीडिता श्रीमती भगुनी पति मनतकिया चौधरी उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम झिराटा थाना सुनवानी जिला पन्ना साप्ताहिक बाजार करने अपने गांव से अमानगंज की ओर आ रही थी और जैसे ही उसकी मोटरसाइकिलअमानगंज में प्रवेश करने लगी वैसे ही एक जानवर अचानक मोटरसाइकिल के सामने आ जाने से बाइक असंतुलित हो गई और वृद्ध महिला पीछे के पीछे लुढक़ गई। इस घटना में महिला के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटे आईं हैं, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अमानगंज अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय पन्ना के लिए रेफर कर दिया गया।

Created On :   30 July 2025 6:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story