- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा मनाया गया...
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा मनाया गया टाइगर-डे, केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगितायें

- पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा मनाया गया टाइगर-डे
- केन्द्रीय विद्यालय में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगितायें
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व द्वारा टाइगर-डे अंतर्राराष्ट्रीय बाघ दिवस २९ जुलाई के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय पन्ना में २८ जुलाई को निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के १०० छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज दिनांक २९ जुलाई को रन फार टाइगर के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय, वनमंडलाधिकारी उत्तर गर्वित गंगवार, वनमंडलाधिकारी दक्षिण अनुपम शर्मा द्वारा छत्रसाल स्टेडियम मेें हरी झण्डी दिखाकर किया गया।
मिनी मैराथन शहर के विभिन्न चौराहों बीटीआई चौक, ब्लॉक तिराहा, डायमंड चौक, मोहन राज विलास चौराहा, पावर हाउस चौराहा, गांधीचौक, अम्बेडकर चौक होते हुए वापिस छत्रसाल महाविद्यालय में समाप्त हुई जिसमें सभी आयु वर्ग के २०० से अधिक महिला व पुरूषों ने भाग लिया। आयोजित सभी कार्यक्रमों का समापन एवं पुरूस्कार वितरण छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक पन्ना टाइगर रिजर्व मोहित सूद सहित वनमंडलाधिकारी उत्तर व दक्षिण, प्राचार्य छत्रसाल कॉलेज एस.डी.चतुर्वेदी सहायक संचालक पन्ना मडला पार्क परिक्षेत्र अधिकारीगण क्षेत्रीय एवं कार्यालीन स्टाफ के साथ पन्ना के गणमान्य नागरिक छात्र-छात्रायें, पत्रकार उपस्थित रहे। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्राफी दी गई तथा मिनी मैराथान के विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरूस्कार से भी सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रमोद कुमार अवस्थी द्वारा किया गया।
Created On :   30 July 2025 12:36 PM IST