- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कांग्रेस नेता सहित आदिवासियों को...
Panna News: कांग्रेस नेता सहित आदिवासियों को मिले नोटिस से मचा हड़क़म्प, राजनैतिक प्रतिशोध का आरोप

- कांग्रेस नेता सहित आदिवासियों को मिले नोटिस से मचा हडक़म्प
- राजनैतिक प्रतिशोध का आरोप
Panna News: जिला प्रशासन द्वारा दिए जा रहे नोटिसों से पन्ना शहर में हडक़ंप मचा हुआ है खासकर कांग्रेस नेता श्रीकांत दीक्षित व कई आदिवासी परिवारों को मिले नोटिसों ने राजनीतिक प्रतिशोध के आरोपों को जन्म दिया है। यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में श्रीकांत दीक्षित की बायपास मार्ग स्थित निजी भूमि को शासकीय घोषित करने की प्रशासन की कार्रवाई को न्यायालय ने स्थगनादेश देकर रोक दिया था। ऐसे भी आरोप निकलकर सामने आ रहे हैं कि न्यायालय से राहत मिलने के बाद प्रशासन ने कथित तौर पर बदले की कार्रवाई शुरू कर दी है। अब श्रीकांत दीक्षित के सुनहरा ग्राम स्थित आवास को अवैध बताते हुए नोटिस जारी किया गया है। उनके साथ सुनहरा ग्राम पंचायत के सरपंच आशाराम गौड, लंपू प्रसाद, बालकिशन, श्रीमती सुमित्रा, रामदीन पाल, बेटू पाल सहित 12 अन्य आदिवासी और गरीब परिवारों को भी नोटिस मिले हैं।
यह नोटिस तहसीलदार पन्ना द्वारा सुनहरा ग्राम की आराजी क्रमांक 691 में भू-राजस्व संहिता की धारा 248 के तहत दिए गए हैं। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इस आराजी पर करीब 300 घर बने हुए हैं लेकिन नोटिस केवल 10 से 12 लोगों को ही दिए गए हैं जिससे इस कार्रवाई के पीछे राजनीतिक मंशा होने का संदेह गहरा गया है। सरपंच आशाराम गौड ने बताया कि आराजी क्रमांक 691/2 पहले से ही आबादी भूमि के रूप में दर्ज है और ग्रामीण कई पीढियों से यहां रह रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शेष आबादी क्षेत्र को आबादी घोषित करने का प्रस्ताव भी दिया जा चुका है। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि आदिवासी वर्ग के लोग गांव की आबादी भूमि पर निवास नहीं करेंगे तो फिर कहां जाएंगे। उनका कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरह से गलत तरीके से की जा रही है।
इनका कहना है
प्रशासन मेरे खिलाफ जबरन की कार्यवाही कर रहा है। पहले निजी भूमि को शासकीय किया गया अब पुन: परेशान करने की मंशा के साथ मेरे सुनहरा स्थित भवन को लेकर भी नोटिस दिया गया है। प्रशासन राजनीतिक दबाव में यह सब कर रहा है और उनके परिवार के अलावा गांव के आदिवासी ग्रामीणों को भी निशाना बना रहा है। प्रशासन मेरा नुकसान करने के चक्कर में आम गरीब आदिवासियों को निशाना बना रहा है जोकि पूरी तरीके से गलत है।
श्रीकांत दीक्षित, पीसीसी मेम्बर कांग्रेस नेता पन्ना
मुझे जानकारी नहीं हैं ऐसे सैकडों नोटिसों में दिनभर हस्ताक्षर होते हैं। कहां कौन अवैध रूप से रह रहा है इसके बारे में मैं नहीं बता सकता यहां सब जांच की बात है।
अखिलेश प्रजापति, तहसीलदार पन्ना
Created On :   29 July 2025 12:40 PM IST