Panna News: पवई पुलिस ने चलाया विशेष वाहन चैकिंग अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही

पवई पुलिस ने चलाया विशेष वाहन चैकिंग अभियान, शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही

Panna News: पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देश एवं एसडीओपी भावना सिंह दांगी के मार्गदर्शन में पवई नगर सहित क्षेत्र में कानून एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को पन्ना-कटनी मार्ग पर नवीन अस्पताल के आगे पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सहायक उप निरीक्षक आनंद मिश्रा के नेतृत्व में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों एवं बिना दस्तावेज वाले कुल ०6 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कोयले से भरे ट्रक क्रमांक एमपी-३५-एचए-0516 व चालक अहमद खान पिता कादिर खान उम्र 44 वर्ष निवासी किशनगढ़ पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 185 के तहत कार्यवाही करते हुए वाहन को जप्त किया गया। इस दौरान राम लखन सिंह, नागेंद्र माझी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

Created On :   1 Nov 2025 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story