- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवीनीकरण के बिना संचालित मिला जिला...
Panna News: नवीनीकरण के बिना संचालित मिला जिला चिकित्सालय क्षेत्र में मेडिकल स्टोर

Panna News: बीते दिनों प्रदेश के छिदवाड़ा जिले सहित कुछ अन्य दूसरे राज्यों में कफ सीरफ से बच्चों की मौत के बाद सरकार व स्वास्थ्य प्रशासन के निर्देश पर प्रशासन अलर्ट मोड में है मेडिकल स्टोरों दवा दुकानों की जांच कार्रवाही अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभागीय दण्डाधिकारी पन्ना संजय नागवंशी ने जिला चिकित्सालय पन्ना के चिकित्सक डॉ. सौरभ त्रिपाठी के साथ जिला अस्पताल क्षेत्र में संचालित मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया उन्होंने मेडिकल स्टोर में विक्रय के लिए रखी गई दवाओं को देखा गया साथ ही संचालन को लेकर दस्तावेजों की जांच की गई। इसी जांच कार्रवाही के दौरान जिला अस्पताल के सामने आलोक मेडिकल स्टोर की जांच के दौरान मेडिकल स्टोर संचालन के लिए दी जाने वाले लायसेंस की जांच की गई तो यह जानकारी सामने आई कि मेडिकल स्टोर के संचालक ने जो संचालन के लिए लायसेंस प्राप्त किया था उसकी समय अवधि समाप्त हो चुकी थी।
स्टोर संचालक से लायसेंस के नवीनीकरण के दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए एसडीएम द्वारा कहा गया तो दुकान संचालक लायसेंस के नवीनीकरण का वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। दुकानदार द्वारा बताया गया कि उसने जारी लायसेस पर नवीनीकरण के लिए आवेदन किया है जिस पर कार्रवाही विभाग स्तर लंबित है इस पर एसडीएम द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत की गई तथा दुकानदार को निर्देश दिए गए कि जब तक लायसेस का नवीनीकरण नहीं होता तब तक मेडिकल स्टोर को बंद रखे इसके बाद एसडीएम द्वारा अपनी उपस्थिति में मेडिकल स्टोर को बंद करवा दिया गया। एसडीएम के निरीक्षण के दौरान जानकारी लगने पर कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके चले गए कार्रवाही के दौरान तहसीदार पन्ना अखिलेश प्रजापति, नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा सहित पुलिस बल व अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।
Created On :   1 Nov 2025 2:27 PM IST














