Panna News: पन्ना पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी दौड का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों को किया पुरूस्कृत

पन्ना पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी दौड का आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभागियों को किया पुरूस्कृत

Panna News: राष्ट्रीय एकता दिवस ३१ अक्टूबर पर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की १५०वीं जयंती पर पन्ना पुलिस द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के ध्येय के साथ एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम, एकता दौड़ एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय नागरिकों, स्कूली विद्यार्थियों एवं पुलिस बल ने बढ़-चढक़र भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस लाइन पन्ना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सभी उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्र की एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली। तत्पश्चात एकता दौड़ को कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

उक्त दौड़ में भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा, एसडीएम पन्ना संजय नागवंसी, रक्षित निरीक्षक नीलम लक्ष्यकार, थाना प्रभारी कोतवाली रोहित मिश्रा, पत्रकारगण, विद्यार्थी, खेल प्रेमी, समाजसेवी एवं आम नागरिकों सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू स्वयं सक्रिय रूप से पूरी दौड़ में शामिल रहीं एवं प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। दौड़ पुलिस लाइन पन्ना से प्रारंभ होकर बीटीआई चौराहा, बस स्टैंड, बेनीसागर, अस्पताल चौराहा होते हुए पुन: पुलिस लाइन पन्ना में आकर संपन्न हुई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी के योगदान को स्मरण करते हुए उपस्थित सभी जनों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देशभक्ति के प्रति संकल्प लिया।

Created On :   1 Nov 2025 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story