Panna News: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल को कांग्रेस ने याद कर दी श्रृद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल को कांग्रेस ने याद कर दी श्रृद्धांजलि

Panna News: देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी व देश के पूर्व प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को आज जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनीश खान ने कहा कि पूरा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मना रहा है। उन्होंने कहा कि इन दोनों महान पुरुषों ने देश की तरक्की के लिए जो काम करते हुए अपना बलिदान दिया है वह सदैव याद रखा जाएगा। श्री खान ने कहा कि जरूरत है आज इस बात की कि हम इन दो महान नेताओं की विचारधारा और उनके द्वारा देश के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्रीमती इंदिरा गांधी एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम जडिया, प्रमोद जडिया, अभिषेक चौरसिया, चंद्रभान सिंह लोधी, शिवप्रकाश दीक्षित, शशिकांत दीक्षित, वैभव थापक, सौरभ पटेरिया, कदीर खान, रियासत खान, नीरज खरे, मोहन सिंह कुशवाहा, इरफान खान, वेदांत मिश्रा, मोनू पाठक, जगदेव सिंह, लाल सिंह, महाकौशल चौधरी आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी ने किया।

Created On :   1 Nov 2025 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story