Panna News: रन फॉर यूनिटी का आयोजन, पुलिस के साथ युवा व बुजुर्ग दौड़े

रन फॉर यूनिटी का आयोजन, पुलिस के साथ युवा व बुजुर्ग दौड़े

Panna News: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस विभाग के तत्वावधान में सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ किया गया। इसके बाद एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे लगाते हुए लोग दौड़ में शामिल हुए। इस दौड़ में पुलिसकर्मियों के साथ स्कूली बच्चे, कॉलेज के युवा, व्यापारी, शिक्षक और बुजुर्ग तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कस्बे की गलियों में तिरंगा झंडा लहराते हुए प्रतिभागियों ने एकता, अनुशासन और देशप्रेम का संदेश दिया। थाना प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने और देश की एकता के लिए सदैव तत्पर रहने का आव्हान किया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों के साथ हुआ।

Created On :   1 Nov 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story