- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी...
Panna News: बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी चिंतायें, धान की पकी खडी और कटी फसल को भारी नुकसान

Panna News: बृजपुर अंचल में बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पिछले दो दिनों से जारी बारिश ने क्षेत्र की खड़ी और कटी फसलों को गम्भीर रूप से प्रभावित किया है। कई खेतों में जलभराव से धान की फसलें सडऩे लगी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अहिरगुवां, इटवांखास, बडगडी, सिरस्वाहा, रमखिरिया, गहरा, गजना, धरमपुर बरहौंकुंदकपुर, भसूडा, पहाडीखेरा, उमरी, दिया और सिलधरा सहित करीब 16 ग्राम पंचायतों के सैकड़ों गांवों के किसान सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। तेज हवा के कारण खेतों में खड़ी फसलें गिर गईं जबकि पहले से कटी फसलें खेतों में ही रखी थीं जो अब पानी में डूबकर खराब हो रही हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें दो सप्ताह तक फसल सूखने की उम्मीद नहीं है जिससे संपूर्ण फसल सडने का खतरा है।
यह भी पढ़े -पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल को कांग्रेस ने याद कर दी श्रृद्धांजलि
महंगी खाद, बीज और दवाइयों के उपयोग के साथ अधिकांश किसानों ने व्यापारियों और बैंकों से कर्ज लिया हुआ है अब फसल बर्बाद होने से आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। किसानों और क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि पहले भी ऐसी बेमौसम बारिश से नुकसान हुआ था लेकिन मुआवजे की प्रक्रिया देर से होने के कारण कई किसानों को भारी आर्थिक कठिनाई झेलनी पड़ी। इस बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से उम्मीद है कि नुकसान के सर्वे व राहत वितरण की कार्रवाई शीघ्र की जाएगी।
Created On :   1 Nov 2025 2:25 PM IST













