- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आज होगा...
Panna News: राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आज होगा भव्य शुभारंभ, समूचे प्रदेश से 200 खिलाड़ी लेंगे भाग

Panna News: स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश के खेल कैलेंडर के अनुसार 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ आज पॉलिटेक्निक मैदान पर होगा। ०1 नवंबर से ०5 नवंबर २०२५ तक आयोजित होने वाली इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम उम्र के बालक और बालिकाओं की खो-खो के खेल आयोजित होंगे। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के सभी 10 संभागों भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल व उज्जैन के अलावा मेजबान सागर संभाग की टीमों के कुल 240 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।
डायमंड पब्लिक स्कूल में होगी सामूहिक भोजन व्यवस्था
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों के सामूहिक भोजन व्यवस्था डायमंड पब्लिक स्कूल में की गई है जहां उज्जैन और ग्वालियर दो संभागों की 24 बालिकाओं को ठहराया गया है। नगर की शैक्षिक संस्थानों और छात्रावास में अन्य टीमों के खिलाडियों की आवास व्यवस्था की गई है जिसमें लिस्यु आनंद स्कूल में रीवा, जबलपुर, ग्वालियर और जनजाति विकास संभाग के 48 बालक, नेशनल पब्लिक स्कूल में भोपाल, इंदौर, शहडोल उज्जैन के 48 बालक, प्रज्ञा ज्ञान मंदिर में सागर और नर्मदा पुरम के 24 बालकों की आवास व्यवस्था की गई है। इसी तरह कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास माध्यमिक खंड में शहडोल, रीवा, भोपाल, इंदौर की 48 बालिकाएं कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास हायर एजुकेशन जबलपुर, जनजातीय विकास संभाग की 24 बालिकाएं तथा शासकीय मनहर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सागर और नर्मदापुरम की 24 बालिकाओं की आवास व्यवस्था की गई है। बाहर से आए हुए रेफरी और निर्णायकों की आवास व्यवस्था आशीष लॉज में की गई है।
खिलाडियों के आवागमन के लिए ब्लू स्काई स्कूल एसजेएस स्कूल और अलेक्सर पब्लिक स्कूल की तीन बसों की व्यवस्था की गई है। प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए जिला कीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने बतलाया की प्रतियोगिता की पदेन अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती ऊषा परमार के निर्देशन व जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मैदानी व्यवस्था, आवास पंजीयन कार्य, परिवहन, भोजन व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियां में शिक्षकों की विधिवत ड्यूटी लगाई गई है।
खिलाडियों द्वारा निकाली जायेगी सामूहिक रैली
प्रतियोगिता के उद्घाटन के पूर्व आज ०1 नवंबर को सुबह ०9 बजे से सभी प्रतिभागी बालक एवं बालिका खिलाडियों की एक सामूहिक रैली भी निकल जाएगी। जो डायमंड पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर पंचम सिंह चौराहा, अजयगढ़ चौराहा, बड़ा बाजार, कोतवाली चौराहा होते हुए गांधी चौक पर सम्पन्न होगी जहां खिलाडियों के स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है। रैली के मार्ग में विभिन्न स्थलों पर नगर की शैक्षिक संस्थानों के छात्रों द्वारा पुष्प बरसाकर सभी खिलाडय़िों का स्वागत भी किया जाएगा। खिलाडियों के मनोरंजन के लिए ०4 नवंबर को एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बालक और बालिका दोनों वर्गों में कुल मिलाकर 48 मैच खेले जाएंगे।
Created On :   1 Nov 2025 2:08 PM IST














