Panna News: लगातार बारिश से अन्नदाता कर रहे त्राहि-त्राहि, शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीद

लगातार बारिश से अन्नदाता कर रहे त्राहि-त्राहि, शासन-प्रशासन से मदद की उम्मीद

Panna News: विगत दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते आसमान से आई इस आफत ने किसानों की पकी खडी धान की फसल नष्ट करके रख दी है। कुछ किसानों की धान खेत में पकी खडी है वहीं जिन किसानों ने धान को कटवाकर रखवा दिया है इस बारिश से वह भी गीली हो रही है। किसानों की इस बार धान की अच्छी फसल होने से उम्मीद जागी थी परंतु इस बारिश ने उस पर पानी फेर दिया है। कई किसानों के खेतों में पानी भर गया है जिससे फसलें गलने लगी हैं। ग्राम अधराड, हरदुआ रावजू, रैपुरा, रुपझिर, बघवार, बगरौड सहित दर्जनों गावों में फैसलें चौपट हुई है। जिन फसलों को किसान महीनों की मेहनत और कर्ज लेकर तैयार कर रहे थे वह कुछ ही घंटों की बारिश में नष्ट हो गईं। खेतों में पानी भरने से ट्रैक्टर तक नहीं जा पा रहे हैं।

किसान अब शासन-प्रशासन की ओर उम्मीद भरी नजऱों से देख रहे हैं। ग्राम रैपुरा के किसान आनंद पटेल ने बताया कि उन्होंने करीब तीन एकड़ में धान बोई थी लेकिन बेमौसम बारिश से पूरी फसल झुक गई और अब सडऩे लगी है। किसानों का कहना है कि वह पहले ही महंगे बीज, खाद और डीजल के दामों से परेशान थे ऊपर से इस विपदा ने पूरी कमर तोड़ दी है। कई किसान अब रबी फसल की तैयारी को लेकर भी असमंजस में हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल सर्वे कर नुकसान का आंकलन करे और मुआवजा प्रदान करे। वहीं अभी तक राजस्व या कृषि विभाग का कोई अमला मौके पर नहीं पहुंचा है।

Created On :   1 Nov 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story