Panna News: एक बार फिर किसानों के लिए खुला पंजीयन पोर्टल

एक बार फिर किसानों के लिए खुला पंजीयन पोर्टल

Panna News: लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार किसानों के लिए फसल पंजीयन पोर्टल फिर से खोल दिया गया है। पोर्टल खुलने से उन सैकड़ों किसानों ने राहत की सांस ली है जो तकनीकी कारणों या समय पर सूचना न मिलने के चलते पिछली बार पंजीयन से वंचित रह गए थे। ज्ञात हो कि पोर्टल बंद हो जाने के कारण कई किसान पंजीयन से वंचित रह गये थे जिस समसस्या को इस समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। किसानों द्वारा भी इस संबध में कई बार आवेदन दिए गए। पोर्टल बंद होने के कारण क्षेत्र के कई किसानों की फसलें जोखिम में थीं क्योंकि बिना पंजीयन वह सरकारी खरीदी केंद्रों में अपना अनाज नहीं बेच सकते थे। इस समय को हमने प्रमुखता से उठाया था। जिसका संज्ञान सरकार ने लिया है। रैपुरा और आसपास के कई गांवों से किसानों ने बताया कि पहले चरण में इंटरनेट की धीमी गति, सर्वर डाउन और सूचना के अभाव में कई लोग पंजीयन नहीं कर सके थे। अब पोर्टल खुलने से वे पुन: आवेदन कर सकेंगे।

Created On :   1 Nov 2025 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story