Panna News: तहसीलदार अजयगढ पर अवैध तरीके से जमीन नामांतरण करने का आरोप, निजी लोगों के नाम दर्ज करा दी जमीन

तहसीलदार अजयगढ पर अवैध तरीके से जमीन नामांतरण करने का आरोप, निजी लोगों के नाम दर्ज करा दी जमीन

Panna News: तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार पर करोडों की बेशकीमती जमीन निजी हांथों में सौंपने व उसके अवैध तरीके से नामांतरण करने के आरोप लगे हैं। यह मामला तब सामने आया जब एक शिकायतकर्ता अजयगढ निवासी नरेन्द्र लोधी द्वारा कलैक्टर पन्ना को उक्ताशय की लिखित शिकायत दर्ज कराई। श्री लोधी ने दर्ज की गई शिकायत में बताया कि तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार अहिरवार वर्ष २०२२ से अजयगढ में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं जिनके द्वारा अपने कार्यकाल में शासन की भूमि, चारागाह भूमि और अनुसूचित जनजाति वर्ग की निजी भूमि का नियमों के विपरीत नामांतरण व विक्रय किया है जिससे शासन को करोडों रुपये का नुकसान हुआ है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि तहसीलदार द्वारा ग्राम जैतुपुर, मौकछ सिद्धपुर, बडीरूध, सब्दुआ, मझगांय, भापतपुर कुर्मियान, गडरपुर और आसपास के कई गांवों की राजस्व भूमि जो शासन के नाम दर्ज है उसे अवैध रूप से प्रभावशाली लोगों के नाम दर्ज किया गया है।

विशेष रूप से जैतुपुर के खसरा नंबर 405 रकवा 1.61 हेक्टेयर भूमि जो बंटन की आराजी थी उसे दो टुकडे कर तहसीलदार ने एमपी पावर टन्समीशन पैकेज लिमिटेड की उर्मिला शाह के नाम नामांतरण कर दिया। वह भी बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के यह सब किया गया। इसी तरह ग्राम मौकछ की आराजी 409/2 आरख परिवार की थी जो अनुसूचित जनजाति में आते हैं। इनके अलावा अन्य कई प्रकरणों का उल्लेख भी किया गया है। रेलवे में हुए भूमि अधिग्रहण में भी अनियमित्ताओं के आरोप लगाए गए हैं। इन सभी भूखंडों को बिना कलेक्टर की अनुमति और राजस्व निरीक्षक की रिपोर्ट के निजी व्यक्तियों के नाम पर दर्ज कर दिया गया। तहसीलदार द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों की जमीनें गैर आदिवासी व्यक्तियों को अवैध रूप से विक्रय कर दी गईं और बाद में उन्हीं के पक्ष में नामांतरण भी कर दिया गया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कुछ मामलों में फर्जी रजिस्ट्री बनवाकर भी नामांतरण की प्रक्रिया पूरी कर दी गई। पत्र में कहा गया है कि तहसीलदार ने नियमों को ताक पर रखते हुए बैंक में बंधक भूमि का विक्रय कराकर नामांतरण तक कर दिया। इतना ही नहीं कुछ मामलों में तो पहले प्रकरण निरस्त किया फिर स्वयं ही अपील भी सुनकर मामलों का निराकरण किया गया। शिकायतकर्ता नरेंद्र लोधी ने मांग की है कि तहसीलदार सुरेंद्र कुमार अहिरवार को तत्काल पद से हटाकर राजस्व विभाग की उच्चस्तरीय जांच समिति से जांच कराई जाए। विवादित नामांतरणों और विक्रय पत्रों को निरस्त कर राजस्व रिकॉर्ड से फर्जी प्रविष्टियों को हटाया जाए।

इनका कहना है

इस मामले पर जांच जारी है जांच उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आलोक मार्को, एसडीएम अजयगढ़

Created On :   1 Nov 2025 5:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story