- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- भाई की पत्नि को ऑपरेशन देखने गये...
Panna News: भाई की पत्नि को ऑपरेशन देखने गये युवक को सीने में अचानक उठा दर्द

Panna News: इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी 42 वर्षीय रामजी विश्वकर्मा का गुरुवार को अचानक सीने में तेज दर्द होने से रास्ते में निधन हो गया। वह छोटे भाई गणेश विश्वकर्मा की पत्नि मनीषा के पथरी ऑपरेशन होने पर उनका स्वास्थ्य हाल जानने के लिए अपनी पत्नि बब्ली के साथ जबलपुर आये हुए थे। जहां अस्पताल से लौटते समय रिश्तेदार के घर रुके थे तभी दोपहर करीब ०4 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी। परिजन उन्हें तुरंत रानी विक्टोरिया अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। रामजी पेशे से बिल्डिंग मशीनों का फेबिक्रेशन का कार्य करते थे। वह निर्माण कार्यों में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी के पुर्जे और फ्रेम, शटर, सीढी, खिडकी, दरवाजा तैयार करने में माहिर थे। मेहनती और तकनीकी ज्ञान रखने वाले रामजी इंद्रपुरी कॉलोनी में सभी के चहेते थे।
उनके बड़े भाई लालजी विश्वकर्मा ने बताया कि मनीषा का ऑपरेशन लाइफ मेडिसिटी अस्पताल में सफल रहा था। रामजी अपनी पत्नि के साथ प्रसन्नता पूर्वक देखने आये हुए थे लेकिन किसे पता था कि यही उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी। शव को देर रात पन्ना लाया गया। शुक्रवार सुबह १२ बजे इंद्रपुरी कॉलोनी शमशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि इकलौते पुत्र नितिन ने दी। रामजी अपने पीछे पत्नि बबली, एकमात्र पुत्र व तीन बेटियों सहित भरा-पूरा परिवार रोता-बिलखता छोड गए हैं। उनकी बडी बेटी की उम्र महज २० वर्ष है। इस दुखद हादसे से परिजन सदमे में हैं। लोगों ने बताया कि रामजी हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते थे। उनके फेब्रिकेशन का काम ही परिवार की एकमात्र आय का स्त्रोत था। उनके जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति अव्यवस्थित हो गई है।
Created On :   1 Nov 2025 2:10 PM IST














