Panna News: कलेक्टर ने छात्राओं के साथ किया पौधरोपण, निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय भवन का लिया जायजा

कलेक्टर ने छात्राओं के साथ किया पौधरोपण, निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय भवन का लिया जायजा
  • कलेक्टर ने छात्राओं के साथ किया पौधरोपण
  • निर्माणाधीन कन्या महाविद्यालय भवन का लिया जायजा

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को बायपास मार्ग स्थित शासकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में छात्राओं के साथ पौधरोपण किया। इस अवसर पर जिला न्यायालय से व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजकुमार गौड, जिला विधिक सहायता अधिकारी अतुल सेन सहित जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी, महाविद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकगण ने भी कार्यक्रम में सहभागिता कर विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। पौधरोपण पश्चात वायुदूत अंकुर एप पर फोटो भी अपलोड की गई। साथ ही उपस्थितजनों ने पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया।

जिला कलेक्टर ने महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन एवं परिसर का जायजा भी लिया। साथ ही महाविद्यालय की भूमि के संबंध में जरूरी कार्रवाई हेतु तहसीलदार को आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने महाविद्यालय प्राचार्य से भवन निर्माण के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा विभिन्न कक्षों का अवलोकन कर छात्राओं की सुविधाओं व सुरक्षा के संबंध में पूछा। भोपाल डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा शासकीय कन्या महाविद्यालय पन्ना के नवीन भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

Created On :   29 July 2025 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story