- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिंचाई कॉलोनी का एक हिस्सा आज भी...
Panna News: सिंचाई कॉलोनी का एक हिस्सा आज भी अंधेरे में डूबा, एक दर्जन से ज्यादा घरों को बिजली के खंभों का इंतजार

- सिंचाई कॉलोनी का एक हिस्सा आज भी अंधेरे में डूबा
- एक दर्जन से ज्यादा घरों को बिजली के खंभों का इंतजार
Panna News: शहर के वार्ड क्रमांक 12 स्थित सिंचाई कॉलोनी का एक हिस्सा आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। इस क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा घर होने के बावजूद आज तक बिजली के खंभे नहीं लग पाए हैं जिसके कारण शाम होते ही पूरी गली में अंधेरा छा जाता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई है लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है और समस्या जस की तस बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि बिजली के खंभे न होने की वजह से उनके घरों में बिजली का कनेक्शन बहुत दूर से आया है। यहां तार खुले में लटक रहे हैं। जिससे आए दिन बंदरों के द्वारा तारों को नुकसान पहुंचाया जाता है जिस कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होती रहती है। एक निवासी ने बताया जैसे ही शाम होती है हमें डर लगा रहता है। जब तक पडोसियों के घरों के बाहर की लाइटें जलती हैं तब तक थोडी रोशनी रहती है लेकिन उनके बंद होते ही पूरी गली में गहरा अंधेरा छा जाता है। इस अंधेरे की वजह से कई अन्य समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। गली में स्थित एक शिव मंदिर में भी शाम के समय श्रद्धालु जाने से कतराते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों का मानना है कि यदि यहाँ सिर्फ दो या तीन बिजली के खंभे लगा दिए जाएँ तो यह समस्या काफी हद तक हल हो जाएगी। इससे न सिर्फ गली में पर्याप्त रोशनी होगी बल्कि लोगों को बिजली आपूर्ति में हो रही दिक्कतों से भी निजात मिलेगी। इस विषय पर जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि दशकों से चली आ रही इस समस्या का समाधान हो सके और निवासियों को अंधेरे और परेशानियों से मुक्ति मिल सके।
बिजली के खंभे ना लगे होने के कारण स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है पूरी गली अंधेरे में रहती है सबसे बड़ी दिक्कत जो यहां पर रहने वाले लोग हैं यदि विद्युत खंभे यहां पर लगे होते तो उनके घरों तक सर्विस लाइन कम दूरी से आ जाती लेकिन खंभे ना होने के कारण काफी दूरी से हम लोगों के घरों में विद्युत केबिल आई हुई है जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नरेंद्र खरे, आरटीआई कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी
पूरी गली में अंधेरा रहता है शाम होते ही जहरीले जीव जंतुओं का डर सताने लगता है। काफी दिनों से इस कॉलोनी के जागरूक नागरिक यहां पर बिजली के खंभे लगाने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है यहां पर बिजली के खंभे लगाने की तत्काल आवश्यकता है।
आर.सी. द्विवेदी, स्थानीय निवासी सेवानिवृत्त उपयंत्री
इस गली में अंधेरा रहता है जिसकी वजह से लोग रात के समय निकलने में परहेज करते हैं इस कॉलोनी के एकमात्र शिव मंदिर में जाने में श्रद्धालुओं को अंधेरे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन को चाहिए की इस गली में यदि दो-तीन ही खंभे लगा दिए जाएं तो प्रकाश की व्यवस्था हो जाएगी और लोगों को हो रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
महेन्द्र कुशवाहा, स्थानीय निवासी
Created On :   15 Sept 2025 12:20 PM IST