Panna News: सड़क में नाली का चैम्बर टूटने से हो सकता है हादसा

सड़क में नाली का चैम्बर टूटने से हो सकता है हादसा
  • पन्ना शहर स्थित नट के हनुमान जी मंदिर से आगरा मोहल्ला
  • सड़क में नाली का चैम्बर टूटने से हो सकता है हादसा

Panna News: पन्ना शहर स्थित नट के हनुमान जी मंदिर से आगरा मोहल्ला तक जाने वाली सडक से गुजरी नाली का चैम्बर काफी समय से क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद उखडा पडा हुआ है। जिससे कि करीब दो से ढाई फिट गहरे गढ्ढे तक वाहनों के पहुंचकर र्दुघटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासी अमरदीप साहू ने बताया कि नाली के चेम्बर को सही करते हुए गढ्ढे केा ढंकने के संबध में नगर पालिका को शिकायत दर्ज कराई गई। साथ ही साथ सीएम हेल्पलाईन में भी इस संबध में शिकायत की गई थी परंतु काफी समय गुजर जाने के बाद भी नाली के चेम्बर के इस बडे गढ्ढे को ढंकने का कार्य नहीं किया गया है। मुख्य सडक से टर्न होने वाली आगरा मोहल्ला की सडक में बना हुआ गढ्ढा वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से काफी खतरनाक है क्योंकि इसी स्थान पर सडक से अचानक वाहन मुडते हैं। बीते दिनों एक शोभायात्रा के दौरान एक वाहन यहां पर फंस भी गया था और हमेशा यहां पर खतरा बना हुआ है। स्थानीय नगर पालिका प्रशासन से अपेक्षा है कि सडक में बने उखड चुके चेम्बर को तत्काल सही करते हुए गढ्ढे को ढंका जाये जिससे कोई हादसा नहीं हो।

Created On :   15 Sept 2025 5:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story