Panna News: जुनून ने बना दिया चैंपियन, अक्षत तिवारी की सुनहरी जीत

जुनून ने बना दिया चैंपियन, अक्षत तिवारी की सुनहरी जीत
  • जुनून ने बना दिया चैंपियन
  • अक्षत तिवारी की सुनहरी जीत

Panna News: केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के कक्षा 12वीं कॉमर्स के छात्र अक्षत तिवारी ने अपने अथक परिश्रम और अटूट जुनून के दम पर 54वीं केव्हीएस राष्ट्रीय खेलकंूद प्रतियोगिता 2025-26 में स्वर्ण पदक जीतकर सुनहरा इतिहास रच दिया। त्रिवेन्द्रम में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे देश से सैकड़ों प्रतिभाशाली खिलाड़ी उतरे थे लेकिन अक्षत ने अपनी मेहनत और हिम्मत से सबको पीछे छोड़ दिया।

पिछली हार बनीं जीत की ताकत

अक्षत का यह सफर आसान नहीं रहा। पिछले साल 2024 में इसी प्रतियोगिता के दौरान वह लगातार तीन फाउल्स कर बैठे और खाली हाथ लौटे। उस समय यह हार किसी झटके से कम नहीं थी। कई खिलाड़ी ऐसी निराशा के बाद खेल से दूरी बना लेते हैं लेकिन अक्षत ने हार को अपनी ताकत बनाया। उन्होंने अभ्यास और तैयारी को और ज्यादा कड़ा कर दिया। परिणाम यह हुआ कि इस बार मैदान पर उतरते समय उनका आत्मविश्वास पहले से कहीं ज्यादा था और उसी आत्मविश्वास ने उन्हें गोल्ड दिलाया।

ब्रॉन्ज से गोल्ड तक का सफर

यह पहली बार नहीं है जब अक्षत ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कक्षा 10वीं में पढ़ते समय ही उन्होंने 52वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीता था तभी से उन्होंने ठान लिया था कि आने वाले वर्षों में वह इस खेल में गोल्ड जरूर जीतेंगे। यही सपना उनका ईंधन बना और हर दिन उन्होंने अपने अभ्यास को उसी दिशा में केंद्रित किया।

परिवार से मिली प्रेरणा

अक्षत की इस सफलता के पीछे उनके परिवार की भूमिका भी बेहद अहम रही। उनके पिता दिलीप कुमार तिवारी जो वर्तमान में दिल्ली में सीआरपीएफ में पदस्थ हैं हमेशा से बेटे को प्रोत्साहित करते रहे। कठिन परिस्थितियों और जिम्मेदारियों के बावजूद उन्होंने अक्षत को कभी हार मानने नहीं दी। परिवार की यही प्रेरणा अक्षत के लिए संबल बनी और आज उन्होंने उस भरोसे को सुनहरी सफलता में बदल दिया।

युवाओं के लिए संदेश

अपनी जीत पर अक्षत का कहना है कि मैदान में जीतने से पहले आपको अपने डर से जीतना पड़ता है। यह वाक्य उनकी मेहनत और जीवन यात्रा को दर्शाता है। असफलता से डरना नहीं बल्कि उससे सीख लेकर आगे बढऩा ही असली विजेता की पहचान है।

विद्यालय के छात्र अक्षत की शानदार सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। प्राचार्य अमित दाहिया व कोच दिनेश यादव सहित विद्यालय कप्तान लक्ष्य मिश्रा ने इसे गौरव बताया है।

Created On :   15 Sept 2025 12:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story