- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कचड़े का लगा अंबार, दुर्गंध से...
Panna News: कचड़े का लगा अंबार, दुर्गंध से रहवासी परेशान, सीएम हेल्पलाईन में शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान

- कचडे का लगा अंबार, दुर्गंध से रहवासी परेशान
- सीएम हेल्पलाईन में शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान
Panna News: एक तरफ स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर शाहनगर जनपद पंचायत के बिसानी में इसके ठीक विपरीत असर देखने को मिल रहा है। जहां गांव में बडगैयां कालोनी में कचरे का ढेर लगा हुआ है। जिसकी दुर्गंध से रहवासी गंदगी से परेशान हैं। परेशानी का सबब कचरे से उठने वाली दुर्गंध से नागरिक खुलकर सांस भी नहीं ले पा रहे हैं। कालोनी में निवासरत मोहल्ले के ग्रामीणों तम्मा खंगार, हरीदीन चौबे, कोमल नीखरा, जित्तु सोनी, नरेन्द्र तिवारी, हरिनारायण चौबे, अवध राठौर, नन्हा राठौर ने बताया की तीन महीने से परेशान हो रहे हैं यह कचरा गांव की नालियों से बहकर आता है और अन्य कालोनी के लोग भी यहां कचरा ङालते है मना करने पर लङाई पर उतारू हो जाते हैं। इस समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाईन भी दर्ज कराई गई लेकिन इसका कोई समुचित समाधान नहीं हो पा रहा है।
कालोनी कालोनी मेंं न तो ठीक से सफाई हो रही है और न कचरे का उठाव हो रहा है। कचरे को एक जगह एकत्र कर छोड़ दिया है उसे उठाने कचरा गाड़ी भी नहीं आती। सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। वहीं कचडा में खाद्य सामग्री होने पर मवेशियों द्वारा उसे यहां-वहां फैला दिया जाता है और कचडा नालियों में समा जाता है। यह गंदगी से पटी नालियों को क्षेत्रीवासी अपने स्तर पर ही साफ कराते हैं।
इनका कहना है
मैं मामले की जानकारी संबधित पंचायत सचिव से ले रहा हूं, कालोनी में साफ-सफाई कराई जायेगी।
भगवान सिंह राजपूत
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जपं शाहनगर
Created On :   14 Sept 2025 12:31 PM IST