राष्ट्रीय: पन्नालाल शाक्य के बयान पर हेमंत खंडेलवाल की सफाई, भाजपा लेगी संज्ञान

पन्नालाल शाक्य के बयान पर हेमंत खंडेलवाल की सफाई, भाजपा लेगी संज्ञान
मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी के विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि पन्नालाल के बयान पर भाजपा संज्ञान लेगी।

बैतूल, 12 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पार्टी के विधायक पन्नालाल शाक्य के बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा कि पन्नालाल के बयान पर भाजपा संज्ञान लेगी।

मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा कि न भाजपा की इस तरह की लाइन है, न ही किसी जनप्रतिनिधि को इस तरह के अंतरराष्ट्रीय मामलों में बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मामले में संज्ञान लेगी।

हेमंत खंडेलवाल ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की तस्वीर पर कहा कि उनमें मतभेद भी हैं और मनभेद भी। पूरी कांग्रेस में हर व्यक्ति एक दूसरे से अलग है। जो सरकार गिरी, उसमें भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है। उन लोगों ने आपसी झगड़े में सरकार गिराई है। उनकी लड़ाई जग जाहिर है। मुझे उस बारे में कुछ भी नहीं कहना है।

बता दें कि मार्च 2020 में मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद पिछले दिनों दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के मतभेदों की वजह से कांग्रेस की सरकार गिरी थी। इसके बाद कमलनाथ ने पलटवार किया था। अब कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की एक तस्वीर सामने आई है।

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कमलनाथ के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "गुरुवार को हमारी मुलाकात हुई। हम दोनों को कांग्रेस पार्टी नेतृत्व ने खूब अवसर दिए और जनता का प्यार सदैव मिलता रहा है। आगे भी हम मिलकर जनता के हित में कांग्रेस के नेतृत्व में सेवा करते रहेंगे। जय सिया राम।"

उन्होंने आगे कहा कि कमलनाथ और मेरे लगभग 50 वर्षों के पारिवारिक संबंध रहे हैं। हमारे राजनैतिक जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहे हैं और ये स्वाभाविक भी हैं। हमारा सारा राजनैतिक जीवन कांग्रेस में रहते हुए विचारधारा की लड़ाई एकजुट होकर लड़ते हुए बीता है और आगे भी लड़ते रहेंगे। छोटे-मोटे मतभेद रहे हैं, लेकिन मनभेद कभी नहीं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 Sept 2025 9:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story