- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सिमरिया के मोहाई में तीन सूने घरों...
Panna News: सिमरिया के मोहाई में तीन सूने घरों के टूटे ताले, वृद्ध महिला के घर से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी जेवर हुए चोरी

- सिमरिया के मोहाई में तीन सूने घरों के टूटे ताले
- वृद्ध महिला के घर से सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी जेवर हुए चोरी
Panna News: पन्ना जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं बीते दिनों अमानगंज थाना के ग्राम तारा में लाखों रूपए के गहनों की हुई बडी चोरी के साथ जिले में लगातार चोरी की वारदाते सामने आ चुकी है। थाना सिमरिया अंतर्गत ग्राम मोहाई में ८-९ सितम्बर की रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोडकर तीन सूने घरो को निशाना बनाया जिनमे से एक वृद्ध महिला के घर में घुसे चोरों द्वारा उसके सोने-चांदी के जेवर व नगदी चोरी कर लिए जाने की घटना पर सिमरिया थाना में वृद्ध महिला के नाती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी अभिषेक गंधर्व पिता इन्द्रप्रसाद गंधर्व उम्र २१ वर्ष निवासी मोहाई थाना सिमरिया ने पुलिस को बताया कि गांव में समाजजन उत्तम गंधर्व की तेरहवीं का कार्यक्रम था जिस कारण सभी लोग घरों से बाहर थे।
इसी दौरान फरियादी की दादी फूलरानी गंधर्व के मकान का ताला तोडक़र अंदर रखी पलंग पेटी का लॉक तोड़ा गया और उसमें रखे जेवर-नकदी चोरी हो गए। चोरी गए सामान में सोने के टाप्स कीमत लगभग 20 हजार रुपये, मंगलसूत्र 10 हजार रुपये, चांदी की दो जोड़ी पायल 5 हजार रुपये, नकदी करीब 20 हजार रुपये एवं दो बोरी मटर शामिल हैं। सुबह जब परिजन लौटे तो घर का ताला टूटा पाया और चोरी की जानकारी मिली। उसी रात गांव के सुरेश बेडिय़ा व बहादुर बेडिया के घरों के ताले भी टूटे पाए गए। सूचना पर थाना सिमरिया पुलिस ने फरियादी अभिषेक गंधर्व की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
Created On :   12 Sept 2025 12:30 PM IST