- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा गुनौर के...
Panna News: सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा गुनौर के भवन निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन

- सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा गुनौर
- भवन निर्माण कार्य का किया गया भूमिपूजन
Panna News: गुनौर विकासखंड मुख्यालय में शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित पन्ना की शाखा गुनौर के भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। जस्टिस एस.एस. झा कोर्ट कमिश्नर सेवानिवृत्त न्यायाधीश हाईकोर्ट ने भूमि पूजन कर भवन की आधारशिला रखी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुनौर विधायक डॉ. राजेश कुमार वर्मा को उपस्थित रहना था लेकिन बाहर होने के कारण वह कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाये। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस.के. कनौजिया मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पन्ना, गुनौर नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ। जस्टिस एस.एस. झा कोर्ट कमिश्नर ने विधि-विधान से भवन का भूमि पूजन किया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा गुनौर को अब जल्द ही नया भवन मिलेगा। बता दें की हाल ही में जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया था। कार्यक्रम में गुनौर एसडीएम श्रीराम निवास चौधरी, अमोल सिंह मैनेजर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक गुनौर, राजेंद्र मिश्रा शाखा प्रबंधक पन्ना सहित सभी समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन व नगरवासी उपस्थित रहे।
Created On :   14 Sept 2025 2:42 PM IST