- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नवरात्रि पर्व पर आयोजित होगा गरबा...
Panna News: नवरात्रि पर्व पर आयोजित होगा गरबा महोत्सव, प्रतिभागियों द्वारा किया जा रहा पूर्वाभ्यास

- नवरात्रि पर्व पर आयोजित होगा गरबा महोत्सव
- प्रतिभागियों द्वारा किया जा रहा पूर्वाभ्यास
Panna News: शारदेय नवरात्रि के पर्व पर ककरहटी में गरबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया जायेगा। गरबा महोत्सव के आयोजन को लेकर १४ सितम्बर से तैयारियां शुरू हो रहीं हैं। बच्चियों को गरबा नृत्य का नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पन्ना से पहुंचे ट्रेनर आकाश चौरसिया, रोहित शिवहरे सात दिन तक प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। प्रशिक्षण में ककरहटी व गुनौर क्षेत्र व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभागी बेटियों में उत्साह देखा जा रहा है जो प्रशिक्षण में शामिल होकर गरबा महोत्सव पर आयोजित अपनी प्रस्तुति देने को लेकर उत्साहित हैं। ट्रेनरों द्वारा प्रतिभागियों को संगीत के साथ गरबा नृत्य सिखाये जा रहे हैं। प्रशिक्षण में महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती नेहा जैन, उपाध्यक्ष निधि जैन, समिति सदस्य रितिका गुप्ता, सचिव रागिनी सोनी, सहसचिव वीनू द्विवेदी, सदस्य सीमा गुप्ता, बबिता द्विवेदी, बबली अवधिया सहयोग कर रहीं हैं। महिला समिति द्वारा बताया गया कि ककरहटी में गरबा नृत्य का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य नवरात्रि के पर्व पर गरबा नृत्य के माध्यम से मातारानी की आराधना कर सकें।
Created On :   15 Sept 2025 5:20 PM IST