Panna News: पटवारी निवास के बगल से अतिक्रमण पर पांच सदस्यीय टीम ने किया सीमांकन

पटवारी निवास के बगल से अतिक्रमण पर पांच सदस्यीय टीम ने किया सीमांकन
  • पटवारी निवास के बगल से अतिक्रमण
  • पांच सदस्यीय टीम ने किया सीमांकन

Panna News: रैपुरा कस्बा के मुख्य चौराहे पर पटवारी निवासी के बगल से अतिक्रमण के मामले पर रविवार को तहसीलदार रैपुरा के आदेश पर पांच सदस्यीय टीम द्वारा स्थल का सीमांकन किया गया। कस्बे का मुख्य मार्ग होने से यहां अतिक्रमण का होना आम लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना रहा। मौके पर टीम ने सीमांकन के उपरांत पंचनामा तैयार किया। जिसमें उन्होंने बताया कि खसरा क्रमांक 4064/1 रकवा 0.785 हेक्टेयर, खसरा क्रमांक 3341 रकवा 0.162 हेक्टेयर की सीमा निर्धारित की गई। मौके पर सीमा को चूना लाइन डालकर चिन्हित किया गया। मौके पर ग्राम पंचायत सचिव एवं अनावेदकगण उपस्थित रहे।

पंचनामा में लेख किया गया कि आराजी नंबर 3341/1 रकवा 0.162 हेक्टेयर पर मध्यप्रदेश शासन रास्ता एवं 3341/2 के रकवा 0.040 हेक्टेयर भूमि दुलीचंद प्रजापति के नाम पर दर्ज है। पंचमाना में बताया गया कि नक्शे में 3341/1 एवं 3341/2 की सीमा उपलब्ध नहीं है जिससे यह बताया नहीं जा सकता कि यह दोनों खसरा नंबर 3341/1 एवं 3341/2 कहां पर हैं। अनावेदक खुशीराम प्रजापति द्वारा बताया गया कि 3341/2 के रिकॉर्ड सुधार का प्रकरण न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी शाहनगर के न्यायालय में प्रचलित है। सीमांकन टीम के प्रभारी आरआई रामकैलाश कोल, आरआई महाराज सिंह, पटवारी राघवेंद्र सिंह, जितेंद्र नामदेव, जयपाल यादव एवं हल्का पटवारी विनय गौतम शामिल रहे इस दौरान कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Created On :   15 Sept 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story