Panna News: पांच दिन से लापता बेटे का नहीं लगा सुराग, परिजनों ने थाना पवई में दर्ज करई गुमशुदगी की रिपोर्ट

पांच दिन से लापता बेटे का नहीं लगा सुराग, परिजनों ने थाना पवई में दर्ज करई गुमशुदगी की रिपोर्ट
  • पांच दिन से लापता बेटे का नहीं लगा सुराग
  • परिजनों ने थाना पवई में दर्ज करई गुमशुदगी की रिपोर्ट

Panna News: पवई थाना अंतर्गत ग्राम मुराछ से एक 30 वर्षीय युवक का पांच दिनों से अपने घर से गायब होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार राजकुमार चौधरी पिता राम प्यारे चौधरी उम्र 30 वर्ष बीते पांच दिन पहले अपने घर मुराछ से मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी-35-एमजे-1429 एवं दो मोबाइल के साथ लगभग दो लाख रुपए नगद लेकर अपनी बड़ी मम्मी मुलिया बाई से गुनौर जाने को कह कर गया था जो अभी तक घर वापिस नहीं आया। बेटे की कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों के द्वारा लगातार फोन पर संपर्क किया गया। सभी संबंधियों से पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली जिसके बाद रविवार को परिजन पवई पुलिस थाने पहुंचे जहां उन्होंने आवेदन दिया। पुलिस ने मामले में गुम इंसान कायम कर युवक की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि वह बाहर राजस्थान में अपनी पत्नि व बच्चों के साथ रहता था और काम करता था उसकी किसी से किसी तरह की कोई बुराई नहीं थी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Created On :   28 July 2025 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story