Panna News: जपं पवई में आदि कर्मयोगी पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

जपं पवई में आदि कर्मयोगी पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित
  • जपं पवई में आदि कर्मयोगी पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Panna News: जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा एवं आदिम जाति कल्याण शाखा पन्ना के तत्वाधान में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत कर्म योगियों का प्रशिक्षण हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का रविवार को जनपद पंचायत पवई के बीआरसी भवन में आयोजन हुआ। जिसमें आदि कर्म योगियों को जनपद पंचायत पवई अंतर्गत आने वाली 75 प्रतिशत आदिवासी बाहुल्य ०9 ग्राम पंचायत के 16 ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं को शत-प्रतिशत प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना, उसे लाभ प्रदान करना एवं ग्रामीण शासन व जनजाति समुदाय को सशक्त बनाने के लिए मास्टर्स ट्रेनर बी.के. खरे डीएमटी, संतोष गौतम बीएमटी, शेख महबूब बीएमटी, श्रद्धा श्रीवास्तव बीएमटी, विपिन खरे, लोकनाथ बागरी, राहुल पटेल, राजभान नगायच छात्रावास अधीक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भागचंद्र चौरसिया जनपद सदस्य, रामचरण चौधरी जनपद सदस्य एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश उपाध्याय के द्वारा छाया चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवा नेता, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग, सामाजिक कार्यकर्ता आदि विभागों के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए। बता दें कि आदि कर्म योगी अभियान जनजातीय समुदायों को सशक्त बनाने और ग्रामीण शासन को मजबूत करने के लिए जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया एक राष्ट्रीय आंदोलन है। इसका लक्ष्य आदिवासी गांव में 20 लाख परिवर्तन नेताओं आदि कर्म योगियों का एक कैडर तैयार करना है जो जमीनी स्तर पर योजनाओं को लागू करेंगे सामुदायिक भागीदारी बढ़ाएंगे और जनजातीय आबादी के लिए उत्तरदाई जन केंद्रित शासन सुनिश्चित करेंगे। यह अभियान आदिवासी समुदायोंं और सरकार के बीच एक मजबूत सेतु बनाने का प्रयास करता है।

Created On :   15 Sept 2025 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story