- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बारिश बनी आफत, कच्चा मकान ढहा, मलबे...
Panna News: बारिश बनी आफत, कच्चा मकान ढहा, मलबे में फंसे वृद्ध और नाती को सुरक्षित निकालकर बचाई गई जान

- बारिश बनी आफत, कच्चा मकान ढहा
- मलबे में फंसे वृद्ध और नाती को सुरक्षित निकालकर बचाई गई जान
Panna News: पन्ना जिले में लगातार हो रही बारिश आफत बनकर बरस रही है जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अधिक बारिश होने के चलते जिले में अब तक सैकड़ों की संख्या में लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। गरीबों के कच्चे मकान गिरकर धराशाई हो रहे हैं। रविवार 27 जुलाई को दोपहर ०2 बजे बृजपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धनौजा में एक गरीब आदिवासी का कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। मकान के अंदर मौजूद वृद्ध अठंइया पिता स्वर्गीय घंसू आदिवासी उम्र ६५ वर्ष व उसका नाती नीरज पिता स्वर्गीय रामप्रसाद आदिवासी उम्र ०८ वर्ष मलबे में फंस गए।
परिजन और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे वृद्ध और उसके नाती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि मकान गिरने के दौरान बुजुर्ग और उसके नाती के ऊपर छत के खपरे नहीं गिरे जिससे वह बाल-बाल बच गए और उन्हें चोटें नहीं आईं। हालांकि मकान गिरने से घर के अंदर रखा गृहस्थी का पूरा सामान और खाद्य सामग्री पूरी तरह से खराब हो गई। मकान गिरने से गरीब बुजुर्ग आदिवासी बेघर हो गए हैं और उन्हें आश्रय नहीं मिलने पर खुले आसमान के नीचे रहना पड़ सकता है। प्रशासन से मदद की अपील की जा रही है जिससे गरीब परिवार को राहत मिल सके और उन्हें सुरक्षित आश्रय मिल सके।
Created On :   28 July 2025 12:37 PM IST