Panna News: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल, गंभीर रूप से घायल दस लोगों को पवई अस्पताल से जिला चिकित्सालय किया गया रेफर

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल, गंभीर रूप से घायल दस लोगों को पवई अस्पताल से जिला चिकित्सालय किया गया रेफर
  • ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो दर्जन से अधिक मजदूर घायल
  • गंभीर रूप से घायल दस लोगों को पवई अस्पताल से जिला चिकित्सालय किया गया रेफर

Panna News: पवई थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया छिर्रहा में धान की रोपाई के लिए मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में लगभग दो दर्जन मजदूर घायल हो गए जिन्हें डायल 100 और 108 एम्बूलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद 10 मजदूरों की हालत गंभीर पाए जाने पर चिकित्सक द्वारा पवई अस्पताल से पन्ना जिला चिकित्सायल रेफर कर दिया गया। हादसे में जो घायल हुए है उनमें प्रियंका आदिवासी 15 वर्ष, अकोला बाई आदिवासी 45 वर्ष, रामसजीवन आदिवासी 30 वर्ष, माया बाई आदिवासी 35 वर्ष, गुड्डी बाई 30 वर्ष, बहादुरी बाई आदिवासी 48 वर्ष, मनीष आदिवासी 18 वर्ष, सतेंद्र आदिवासी 18 वर्ष, लल्ला बाई 40 वर्ष, कृष्णा आदिवासी 18 वर्ष, शांति बाई आदिवासी 40 वर्ष, रतिया बाई 52 वर्ष, वतीबाई आदिवासी 50 वर्ष, सविता आदिवासी 25 वर्ष, राजू आदिवासी 22 वर्ष, इत्तो बाई 18 वर्ष, सरस्वती 10 वर्ष, नोनी बाई 15 वर्ष, मैया बाई 50 वर्ष, अमित आदिवासी 12 वर्ष, सुहाग बाई 25 वर्ष, बारी बाई 35 वर्ष, रामजी आदिवासी 22 वर्ष ललिता आदिवासी 10 वर्ष, प्रतीक 17 वर्ष, करन आदिवासी 14 वर्ष, किसमी आदिवासी 16 वर्ष, शांति बाई 30 वर्ष, और बिया बाई आदिवासी 35 वर्ष शामिल हैं। ट्रैक्टर कटिया के एक किसान का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   27 July 2025 11:21 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story