- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिजली कंपनी के खुले व असुरक्षित...
Panna News: बिजली कंपनी के खुले व असुरक्षित ट्रांसफार्मर मौत को दे रहे है दावत, हालत सुधारने को लेेकर जिम्मेदार उदासीन, पन्ना नगर में आए दिन बाधित होती है बिजली

Panna News: शहर की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित स्थिति में पहुंच गई है। बिजली कंपनी द्वारा शहर में करीब 350 ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं जिनमें से बड़ी संख्या में ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं और उनसे जुड़ी जली हुई केबिलें मौत को दावत दे रही हैं। कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर केबल जमीन पर बिछी हुई है जिससे करंट उतरने का खतरा बना रहता है। धार्मिक नगरी पन्ना में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। शरद पूर्णिमा महोत्सव सहित वर्षभर विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहते हैं लेकिन विद्युत व्यवस्था को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के प्रयास अब तक अधूरे हैं। शहर के मुख्य क्षेत्रों में लगे अधिकांश ट्रांसफार्मर काफी पुराने हो चुके हैं। इनमें से कई की स्थिति कंडम है जिनके खुले सीटी बॉक्स और जले तार लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। इसके अलावा शहर के विभिन्न इलाकों में विद्युत विभाग की एलटी लाइनें पेड़ों की डालियों के बीच फंसी हुई हैं। डालियों से लिपटे इन तारों से लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पेड़ों के नीचे अस्थायी दुकानें लगाने वाले लोगों की सुरक्षा भी खतरे में है। लंबे समय से जारी इन खामियों को लेकर शहरवासियों में रोष है। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा नियमित मेंटेनेंस न होने से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। अव्यवस्थित विद्युत व्यवस्था न केवल जनसुरक्षा के लिए खतरा है।
बडा बाजार में झूलते बिजली के तारों का जाल मंडरा रहा खतरा
शहर के सबसे व्यस्तम बड़े बाजार क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से खतरा मंडरा रहा है। अजयगढ़ चौराहा से गोविंद मंदिर तक सडक़ के दोनों ओर लगे बिजली के तार 10 से 12 फुट तक नीचे झूल रहे हैं। भीड़भाड़ और बड़े वाहनों की आवाजाही के दौरान तारों के टूटने का खतरा बना हुआ है। वहीं बाजार स्थित कुएं के पास ट्रांसफार्मर का सीटी बॉक्स खुला होने से किसी भी समय हादसा हो सकता है। स्थानीय लोग विद्युत विभाग से तत्काल सुधार की मांग कर रहे हैं।
महेन्द्र भवन स्थित टं्रासफार्मर कंडम, कई बार लग चुकी है आग
शहर के महेन्द्र भवन परिसर में लगा विद्युत ट्रांसफार्मर पूरी तरह जर्जर होकर कंडम स्थिति में पहुंच गया है। ट्रांसफार्मर का सीटी बॉक्स खुला हुआ है जिसमें से सडे-गले और जले हुए मोटे विद्युत तार बाहर निकले पड़े हैं। खुले इन तारों में प्रवाहित करंट के संपर्क में आने से कई बार जीव-जंतुओं की मौत भी हो चुकी है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि ट्रांसफार्मर की जर्जर स्थिति के कारण कई बार इसमें आग लग चुकी है जिससे बड़ी संख्या में घरों और दुकानों की बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। पास ही चाय की दुकान चलाने वाले पुरुषोत्तम जडिया ने बताया कि बिजली के खुले और कटे तार कई बार शिकायत के बावजूद अब तक विभाग द्वारा दुरुस्त नहीं किए गए हैं। उनका कहना है तार बेहद पुराने हैं जो गर्म होकर टूट जाते हैं और चिंगारियां निकलती हैं। बारिश में तो यहां खड़े होना भी खतरनाक होता है।
यह भी पढ़े -मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेसिंग में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु दिए निर्देश
अजयगढ चौराहे में खुला ट्रांसफॉर्मर, यातायात के लिए बना खतरा
शहर के सबसे व्यस्त अजयगढ़ चौराहा स्थित विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर इन दिनों हादसे को आमंत्रण देता नजर आ रहा है। ट्रांसफार्मर के सीटी बॉक्स के खुले तार जमीन तक फैल गए हैं और सुरक्षा की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है। चौराहा हर समय भारी ट्रैफ्कि वाले क्षेत्र में शामिल है ऐसे में किसी वाहन के ट्रांसफार्मर से टकराने या तारों के सम्पर्क में आने की आशंका बनी हुई है। रात्रि के समय अंधेरा होने पर इसी मार्ग से पैदल गुजरने वालों की जान को भी खतरा रहता है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सीटी बॉक्स के तार कटे और जले हुए हैं जिससे करंट फैलने की संभावना बनी रहती है। लोगों ने विद्युत विभाग से शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई की मांग की है ताकि संभावित बड़े हादसे को टाला जा सके।
बबूल के पेड के बीचोंबीच से एलटी लाइन
इन्द्रपुरी कॉलोनी स्थित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय के सामने सडक़ के उस पार लगे बबूल के पेड़ की डालियों से होकर एलटी लाइन गुजर रही है। बताया गया है कि यह लाइन लगभग 12 से 13 फीट की ऊंचाई पर पेड़ की डालियों में उलझी हुई है। पेड़ के नीचे रोजाना 2 से 3 दुकानें लगती हैं जो पेड़ की छाया में बैठकर अपना कारोबार करते हैं। बारिश या पानी गिरने की स्थिति में पेड़ पूरी तरह गीला हो जाता है जिससे विद्युत करंट नीचे तक पहुंचने और हादसे की संभावना बनी रहती है। दुकानदार पन्नालाल ने बताया कि बिजली विभाग से कई बार पेड़ की डालियां कटवाने की शिकायत की गई लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है।
इनका कहना है
वर्ष २०१९ में आर-एपीडीआरपी के तहत यहां पर कार्य नहीं हुआ है जिसके चलते समस्या है मेरी अभी हाल में ही यहां पर पदस्थापना हुई है नगर में विद्युत टंासफार्मरों तथा विद्युत लाइन को लेकर जो समस्या है उसके सुधार के लिए जो संभव होगा उस पर जल्द ही कार्रवाही की जायेगी
डॉ. जय कुमार साहू
प्रभारी सहायक यंत्री शहर विद्युत विभाग पन्ना
Created On :   30 Oct 2025 1:26 PM IST














