Panna News: बरसात के कारण किसानों की धान की फसल खराब

बरसात के कारण किसानों की धान की फसल खराब

Panna News: विगत तीन दिनों से मौसम में बदलाव आ गया है और आसमान में एक बार फिर से बादलों ने डेरा डाल रखा है जिससे ऐसा लगता है कि मानसून वापिस आ गया हो। वर्तमान में धान की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी है और उसे काटने के लिए किसान इंतजार कर रहे थे परंतु दीपावली के बाद से अचानक बारिश दौर शुरू हुआ और जिससे किसानों की ७० प्रतिशत से अधिक पकी खडी धान की फसल बुरी तरह से भींग गई जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर हैं। सबसे अधिक नुकसान शाहनगर सहित बोरी, बिसानी, टिकरिया सहित ग्रामीण अंचलों में बोई गई धान की फसल को हुआ है। किसानों ने बताया कि धान फसल लगभग तैयार हो चुकी थी कई किसान इसकी कटाई भी शुरू कर चुके थे। किसानों का कहना है कि इस वर्ष पहले ही अधिक बरसात के कारण सब्जियों सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ था।

Created On :   30 Oct 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story