Panna News: व्यारमा नदीं पुल पर बुजुर्ग महिला की मौत, आवागमन बंद होने से समय पर नहीं मिला इलाज

व्यारमा नदीं पुल पर बुजुर्ग महिला की मौत, आवागमन बंद होने से समय पर नहीं मिला इलाज

Panna News: पन्ना-दमोह मार्ग में सिमरिया मेें गैसाबाद के पास स्थित ब्यारमा नदीं का पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण प्रशासन द्वारा इसे आवागमन के लिए बंद कर दिया है। आवागमन बंद होने के कारण आने-जाने वाले राहगीरों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड रहा है। सिमरिया से दमोह, सागर व भोपाल को जोडने वाला मुख्य मार्ग यही है लोगों को इलाज के लिए सिमरिया से दमोह इसी पुल से होकर जाना पड़ता है। पन्ना जिला की सीमा पर गैसाबाद में ब्यारमा नदीं पर बने पुल से आवागमन बंद होने के कारण एक बुजुर्ग महिला मरीज की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भूपतपुरा जिला पन्ना निवासी सहना बाई अहिरवार 65 वर्ष को परिजन बीमारी की हालत में ऑटो वाहन से दमोह इलाज के लिए ले जा रहे थे लेकिन व्यारमा नदीं पुल से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित होने के चलते ऑटो आगे नहीं बढ़ सका। ऑटो के आगे न बढऩे के कारण परिवहन हेतु वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था नहीं हो सकी।

परिजनों ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था करने में देर हो जाने के कारण स्वास्थ्य और खराब हो गया जिस कारण पुल पर ही महिला ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में रोष व्याप्त है उन्होंने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाया है कि यदि पुल क्षतिग्रस्त है तो शीघ्र उसकी मरम्मत कर आवागमन की व्यवस्था को दुरुस्त करना चाहिए घटना के बाद परिजनों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र पुल निर्माण और मार्ग पुन: शुरू करने की मांग की है ताकि भविष्य में किसी अन्य मरीज को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

गौरतलब है कि सिमरिया पन्ना स्टेट हाईवे को जोडऩे वाला यह पुल क्षेत्र का महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है तथा पन्ना से भोपाल-सागर जाने के लिए मुख्य मार्ग यही है पुल को क्षतिग्रस्त घोषित किए हुए दो माह से अधिक का समय बीत चुका है परंतु दमोह प्रशासन व पन्ना प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है केवल क्षतिग्रस्त घोषित होने के बाद आवागमन बंद कर दिया गया है तथा मरम्मत का कार्य भी नहीं कराया जा रहा है वर्तमान में इस मार्ग से केवल बाइक और पैदल राहगीर ही गुजर पा रहे हैं जबकि तीन और चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णता प्रतिबंधित है। इसी कारण एक बुजुर्ग महिला मरीज की जान चली गई जिससे क्षेत्रवासियों में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर आक्रोश व्याप्त है। समस्त क्षेत्रवासियों का कहना है कि क्षतिग्रस्त पुल के बगल में नवीन पुल निर्माण हो रहा है या तो उसको पूर्ण कराया जाए या शीघ्र ही क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कराई जाए जिससे आवागमन पूर्व की भांति सुचारू रूप से हो सके हालांकि पुल पर आवागमन लगभग 2 महीने से बंद है ऐसे में परिजनों को इस मार्ग से न जाकर अन्य वैकल्पिक मार्ग का चयन करना चाहिए था जिससे शायद बुजुर्ग महिला की जान बच सकती थी।

Created On :   30 Oct 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story