Panna News: फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर किया गया समूहों का निर्माण, शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचीं महिलाएं

फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर किया गया समूहों का निर्माण, शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचीं महिलाएं
  • फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर किया गया समूहों का निर्माण
  • शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचीं महिलाएं

Panna News: जिले में अजीविका मिशन के द्वारा फर्जी तरीके से समूह तैयार कर महिलाओं के नाम पर फर्जीवाडा किया जा रहा है। इस फर्जीवाडे की अब परत दर परत खुलने लगी है। आजीविका मिशन के समूह फर्जीवाड़े को लेकर आम जनता और ग्रामीण सामने निकलकर आने लगे हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार सिमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली मोहन्द्रा चौकी में बडी बहू चौधरी के नेतृत्व में कई ग्रामीण महिलाओं के द्वारा एक शिकायती पत्र दिया गया है। जिसमें बड़ी बहू चौधरी पति रतुवा चौधरी निवासी ग्राम पंचायत अतरहाई ब्लॉक पवई थाना सिमरिया ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण अजीविका समूह का गठन कर बैंक खाता खोले जाने की जानकारी उसे प्राप्त हुई है। जबकि न तो उसने कोई समूह खोले जाने के लिए अपना नाम दिया है और न ही उसे कोई राशि प्राप्त हुई है। शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि जिस समूह के नाम पर यह फर्जीवाडा किया गया है उसका नाम गगन समूह बताया गया है। इस समूह के गठन की तिथि ०१ अक्टूबर २०२२ को की गई। शिकायतकर्ता महिला का कहना है कि जब वह बैंक ही नहीं गई तो उनका खाता मध्यांचल ग्रामीण बैंक मोहन्द्रा में आखिर कैसे खुल गया। उन्होंने आवेदन के माध्यम से पूरे मामले की जांच करवाकर इस फर्जीवाडे की जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।

Created On :   27 July 2025 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story