Panna News: कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक, अगस्त माह से दुकान किराया 2 हजार रुपए प्रतिमाह निर्धारित

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक, अगस्त माह से दुकान किराया 2 हजार रुपए प्रतिमाह निर्धारित
  • कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला रोगी कल्याण समिति की बैठक
  • अगस्त माह से दुकान किराया 2 हजार रुपए प्रतिमाह निर्धारित

Panna News: कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला चिकित्सालय पन्ना की रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी सहित सिविल सर्जन आलोक कुमार गुप्ता, सहायक प्रबंधक डॉ. दिव्या नागवंशी, एसडीएम संजय कुमार नागवंशी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय एवं पूर्ण कार्यों के अनुमोदन सहित गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर विचार विमर्श किया गया। कलेक्टर श्री कुमार ने समिति की आय बढ़ाने के संबंध में उपस्थितजनों से सुझाव प्राप्त किए। वर्तमान में समिति के माध्यम से निर्मित 54 दुकानों के अतिरिक्त अन्य 8 दुकानों के निर्माण के संबंध में भी चर्चा की गई। जिला कलेक्टर द्वारा पूर्व में सितंबर 2021 से निर्धारित दुकानों का प्रतिमाह किराया 1400 रुपए से बढ़ाकर आगामी ०1 अगस्त से ०2 हजार रुपए प्रतिमाह करने की बात कही।

साथ ही प्रतिमाह नियमित रूप से किराया प्राप्त करने के निर्देश भी दिए। अभी दुकानों का बकाया किराया 3 लाख रुपए से अधिक है। इस दौरान विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों मरीजों की सुविधा के लिए क्रय सामग्री और अन्य आवश्यक कार्यों सहित आगामी निर्माण कार्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इंजीनियर की देखरेख में कराने के निर्देश दिए। एम्बुलेंस एवं शव वाहन की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने सहित जिला अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने टीम गठित कर जिला अस्पताल के सामने पार्किंग की बेहतर व्यवस्था संचालित करने, निर्धारित परिधि के बाहर फल एवं सब्जी विक्रय पर कार्यवाही एवं बोर्ड लगाने सहित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही के निर्देश भी दिए। इसके अलावा नगर पालिका द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाने और जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में पदस्थ ऑडियोलॉजिस्ट की सेवाएं जिला अस्पताल में प्राप्त करने के संबंध में कहा। समिति की बैठक में आकस्मिक व्यय राशि को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए करने का निर्णय भी लिया गया।

Created On :   26 July 2025 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story