Panna News: हार्वेस्टर के खरीदने के लिए ०८ लाख जमा करने के चार साल भी बाद नहीं मिली गाडी

हार्वेस्टर के खरीदने के लिए ०८ लाख जमा करने के चार साल भी बाद नहीं मिली गाडी
  • हार्वेस्टर के खरीदने के लिए ०८ लाख जमा करने के चार साल भी बाद नहीं मिली गाडी
  • पीडित की रिपोर्ट पर फर्म के डीलर्स व मालिक के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Panna News: पन्ना जिले के देवेन्द्रनगर के ग्राम बडागांव निवासी ४३ वर्षीय नारायण सिंह पिता प्रीतम सिंह के साथ हार्वेस्टर के खरीदने के लिए ०८ लाख रूपए की राशि लेकर धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। फरियादी का आरोप है कि अमर एग्रोसेल्स के मैनेजर डीलर्स और मालिक द्वारा हार्वेस्टर क्रय के दिनांक १४ जनवरी को चेक के माध्यम से ०१ लाख की राशि तथा दिनांक ०१ मार्च २०२१ को ०६ लाख ५० हजार रूपए कुल राशि ०८ लाख रूपए जमा करवा ली और इसके बाद किसान को हार्वेस्टर देने के नाम पर टालामटोली दोनों करते रहे और आखिरी में किसान को धमकी देते हुए हार्वेस्टर देने से साफ इंकार कर दिया। हार्वेस्टर के लिए कुल ०८ लाख रूपए की रकम देने चार साल बाद भी हार्वेस्टर नहीं मिलने से परेशान किसान ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिस पर जांच कार्रवाई के निर्देश दिए गए देवेन्द्रनगर थाना पुलिस द्वारा फरियादी नारायण सिंह की शिकायत जांच में प्रथम दृष्ट्रया सही पाए जाने फर्म के मैनेजर डीलर्स अमरजीत सिंह व मालिक ईसर सिंह के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा ४२० के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया है।

घटना के संबंध में धोखाधडी से पीडित किसान ने पूरे घटनाक्रम को लेकर बताया कि कृषि कार्य हेतु हार्वेस्टर खरदी ने के लिए उसने को फर्म अमर एग्रो सेल्स पटियाला रोड नाभा के डीलर्स सेल्स मैनेजर अमरजीत सिंह एवं मालिक ईसर सिंह से सम्पर्क किया तो उन्होंने पटियाला आकर देखने को कहा एवं वहां से मैनेजर अपने साथियो के साथ देवेन्द्रनगर आया जिसने बिल व कोटेशन दिखाये और दिनांक ०६ जनवरी २०२१ को ०१ लाख ५० हजार की चेक जो कि इलाहाबाद बैंक शाखा देवेन्द्रनगर ले ली और बोले कि गाडी तैयार करवाते है। सूचना देगें व गाडी लेने बाकी रूपए लेकर आ जाना। बाद उन्होंने कहा कि चेक में सिग्नेचर मैच नहीं हो रहे है तब मेरे द्वारा मैनेजर के कहने पर अमर एग्रो सेल्स के खाते में ०१ लाख ५० हजार रूपए चेक की राशि भेज दी गई इसके बाद मैं दिनांक ०२ फरवरी को हार्वेस्टर लेने गया तो दोनों लोग बोले कि अभी गाडी बनवाना है रूपयों की जरूरत है। ०६ लाख ५० हजार रूपए और जमा कर दो तब मैंने अपनी ०१ लाख ५० हजार रूपए की चेक वापिस मांगी तो उन्होंने बताया कि चेक बैंक से वापिस नहीं मिली है और इसके बाद वह वापिस देवेन्द्रनगर आ गया और उनकी मांग अनुसार अपने खाते से फर्म एग्रोसेल्स के खाते में दिनांक ०१ मार्च २०२१ को ०६ लाख ५० हजार रूपए की राशि भेज दी गई इसके बाद मालिक और मैनेजर ने कहा कि गाडी लेे जाओ तो वह ०६ मार्च २०२१ को अपनी गाडी लेने पटियाला पंजाब गया तो वह गाडी देने से टालमटोल करने लगे व देने से मना कर दिया तब मेरे द्वारा अपने रूपए वापिस मांगे तो उन्होने रूपए देने से मना कर दिया व जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद लगातार वह हार्वेस्टर देने की मांग करते आ रहा है जो कि टालमटोली करते रहे और अब हार्वेस्टर देने से साफ मना कर दिया।

Created On :   26 July 2025 12:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story