- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- तहसील कार्यालय अमानगंज का नाजिर दो...
Panna News: तहसील कार्यालय अमानगंज का नाजिर दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

- सागर लोकायुक्त इकाई ने आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को
- तहसील कार्यालय अमानगंज का नाजिर दो हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Panna News: सागर लोकायुक्त इकाई ने आज दिनांक 24 जुलाई 2025 को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। तहसील कार्यालय अमानगंज के नाजिर इकबाल मोहम्मद को 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इकबाल मोहम्मद पर आरोप था कि वह आवेदक सुदामा प्रसाद दुबे के चिकित्सीय अवकाश का वेतन निकालने और उसे अर्जित अवकाश में समायोजित करने एवं जीपीएफ निकालने के एवज में 5000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
आवेदन सत्यापन के दौरान आरोपी ने आवेदक से 2000 रुपये लेने को सहमत हो गया था। लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से नाजिर कक्ष तहसील कार्यालय अमानगंज में दबिश दी और आरोपी को रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ लिया। इस कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक कमल सिंह उईके ने किया। जिसमें निरीक्षक रंजीत सिंह और लोकायुक्त स्टाफ सागर के सदस्य शामिल थे। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से तहसील कार्यालय अमानगंज और अन्य विभागों में भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया है।
Created On :   25 July 2025 1:16 PM IST