Panna News: नवनियुक्त शिक्षकों का तीन वर्ष से लंबित है, डीए व एरियर, जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा रखी भुगतान की मांग

नवनियुक्त शिक्षकों का तीन वर्ष से लंबित है, डीए व एरियर, जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा रखी भुगतान की मांग
  • नवनियुक्त शिक्षकों का तीन वर्ष से लंबित है, डीए व एरियर
  • जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा रखी भुगतान की मांग

Panna News: नवनियुक्त शिक्षक संगठन द्वारा आज जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना को ज्ञापन सौपकर नवनियुक्त शिक्षकों का पिछले ०३ वर्षाे से अधिक समय का लंबित मंहगाई भत्ता एरियर दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षको की लंबित मांगे पूरी किए जाने की मांग भी की गई। सौपे ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि शासन द्वारा लागू मंहगाई भत्ता तो दिया जा रहा है। संबंधित अधिकारी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा परिवीक्षा अवधि पूर्ण किए जाने का आदेश न मिलने का हवाला देकर एरियरर्स की राशि का भुगतान नहीं कर रहे है।

ज्ञापन में शिक्षकों द्वारा बताया गया कि वास्तवकि यह है कि डीए एरियर का परिवीक्षा अवधि से कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं है शासन द्वारा वर्तमान में स्वीकृत मंहगाई भत्ता समस्त नवनियुक्त शिक्षकों को प्रदान किया जा रहा है किन्तु उसी का एरियर तीन वर्ष से लंबित है यह स्थिति असमानता एवं वित्तीय अन्याय को दर्शाती है। पोर्टल पर डीए एरियर्स भुगतान हेतु स्पष्ट प्रवाधान उपलब्ध है फिर भी भुगतान नहीं किया जा रहा है इसके अतिरिक्त जुलाई माह में नव नियुक्त शिक्षकों की वाषिक वेतन वृद्धि अपेक्षित है जिसके लिए संबंधित विभागों द्वारा परिवीक्षा अवधि पूर्ण किए जाने के आदेश यथाशीघ्र करवााया जाये। ज्ञापन कार्यक्रम में नव नियुक्त शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार सोनी, अभिषेक चौरसिया, तीरर्थ प्रसाद पटेल, विश्वनाथ प्रजापति सीतारशरण पटेल, धीरेन्द्र शुक्ला, सुरेन्द्र पटेल, मनोज अग्रवाल, अमित लोधी, प्रदीप बर्मन, वीरेन्द्र लखेरा, चेतलाल प्रजापति सियाराम पाल, सहित काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए।

Created On :   26 July 2025 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story