- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शिक्षण संस्थानों की हालत खराब, कहीं...
Panna News: शिक्षण संस्थानों की हालत खराब, कहीं छत टूटने का डर तो कहीं कमरो में टपक रहा है बारिश का पानी

- शिक्षण संस्थानों की हालत खराब
- विद्यार्थियों के जीवन को बना हुआ खतरा
- जिम्मेदार हादसे का कर रहे है इंतजार
Panna News: शाहनगर विकासखण्ड अंतर्गत शासकीय विद्यालयों के हालात बेहद ही खराब हैं कई ऐसे प्राथमिक, माध्यमिक एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल है जिनका निर्माण पांच दशक पहले हुआ था जो कि जर्जर स्थिति में पहुंच चुके है और बार-बार मरम्मत कर इन स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य चलाया जा रहा है। बिन पिलर के बने स्कूलों के दीवारों के प्लास्टर अब अपना साथ छोड रहे है। दीवारें स्वयं अपनी मजबूती खो चुकी है पढऩे वाले छोटे-छोटे बच्चे जोखिम में जान डालकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए मजबूर है।
शासकीय कन्या हाई स्कूल सुङौर
विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सुडौर में स्थित कन्या हाई स्कूल की स्थिति खराब हो चुकी है विद्यालय के कार्यालय जहां पर शिक्षक बैठते है वहां से लेकर विद्यालय की लायबे्ररी की स्थिति काफी खराब हो चुकी है। प्लास्टर आए दिन उखडकर जमीन पर गिर रहा है। कमरों की स्थिति यह है कि बरसात मेें पानी टपकता है और इस स्थिति में विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था भी बाधित हो जाती है।
शासकीय माध्यमिक शाला मेहगवां घाट
ग्राम मेहगवां घाट स्थित माध्यमिक शाला के कमरे जीर्णशीर्ण हालत में है जिससे बच्चों को खतरा बना हुआ है विद्यालय के शौंचालय गंदगी से भरे हुए है और बच्चों को बाहर जाना पड रहा है। विद्यालय की दयनीय स्थिति की चिंता न तो संस्था के प्रबंधन को है और अधिकारी देखकर भी अनदेखी कर रहे हैं।
शासकीय प्राथमिक शाला पङेरी
ग्राम पडेरी स्थित प्राथमिक शाला जहां कक्षा १ से ५वीं तक के बच्चे पढ़ते है यहां एक ही कमरे में कक्षा का संचालन हो रहा है विद्यालय के कक्षों की हालत खराब होने के चलते यह स्थिति हो गई है। विद्यालय में बाउण्ड्रीवॉल नहीं है शौचालय खराब हो गए है। बाउण्ड्रीवॉल नहीं होने के चलते शौंचालय की तोडकर लगी चीपें चोरी हो गई है लोहा भी चोरी हो गया है।
शासकीय माध्यमिक शाला अरथाई
माध्यमिक शाला अरथाई में दो कक्षों में पानी का रिसाव हो रहा है शेष जो कमरे है उनकी छतो से पानी टपकता है जिसके चलते विद्यालय की पठन-पाठन व्यवस्था आए दिन प्रभावित हो रही है। स्कूल में विद्युत की व्यवस्था भी नही है।
इनका कहना है
एक टीम गठित करके स्कूलो की जांच कराई जायेगी जो स्कूल इस स्थिति में होंगे कि बच्चों के लिए खतरा हो सकता है उन स्कूलों के बच्चों को समीपस्थ स्थित विद्यालय में अध्ययन हेतु शिफ्ट कराया जायेगा जिससे कोई दुर्घटना न हो।
श्रीमती आरती सिंह परिहार, सहायक संचालक
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी शाहनगर
Created On :   26 July 2025 12:27 PM IST