Panna News: डीएफओ ने वितरित किए ग्रामीणों को सोलर पम्प, नागपंचमी पर सर्प सुरक्षा एवं जनजागरूकता महाअभियान

डीएफओ ने वितरित किए ग्रामीणों को सोलर पम्प, नागपंचमी पर सर्प सुरक्षा एवं जनजागरूकता महाअभियान
  • डीएफओ ने वितरित किए ग्रामीणों को सोलर पम्प
  • नागपंचमी पर सर्प सुरक्षा एवं जनजागरूकता महाअभियान

Panna News: नागपंचमी के अवसर पर दक्षिण पन्ना वनमण्डल द्वारा वृहद स्तर पर जनजागरूकता अभियान तथा सर्पदंश से रोकथाम हेतु सोलर लैंप वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग द्वारा इंडियन स्नेक्स संस्था द्वारा तैयार किए गए आकर्षक पोस्टर ग्रामीणों और विद्यार्थियों के बीच वितरित किए गए जिनमें सांपों से जुड़े प्रमुख मिथकों और उनके वैज्ञानिक तथ्यों को सरल भाषा में समझाया गया। जनजागरूकता के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरे में होने वाले सर्पदंश की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से ग्राम वन समितियों को सेंसर आधारित सोलर लैंप दक्षिण वनमंडलाधिकारी अनुपम शर्मा द्वारा वितरित किए गए लैंप दिन की रोशनी से चार्ज होकर रात के अंधेरे में अपने आप जलते हैं जिससे ग्रामीणों को सुरक्षित आवागमन में सहायता मिलेगी। यह अभियान ग्राम वन समिति बघनरवा सुरा, खिलसारी, हरदुआ कोठी, चुनगुना, संजय नगर, जमुनिया, पटोरी, हड़ा, मझगवां, चलनी इत्यादि में संचालित हुआ। शासकीय माध्यमिक शाला पटना तमोली पीएमश्री शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर, शासकीय हाई स्कूल लमतरा, आदर्श गुरुकुल विद्या मंदिर बोरी सहित अन्य विद्यालयों में भी सर्प मिथक-भंजन पोस्टर वितरित किए गए। इस समग्र अभियान को दक्षिण पन्ना के विभिन्न परिक्षेत्रों में रेंज अधिकारियों एवं समर्पित वनकर्मियों द्वारा सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया गया।

सलेहा रेंज में सुश्री जीतू सिंह बघेल के निर्देशन में दिलीप सिंह, नीरज पाण्डेय, पी.एन. तिवारी, बिहारी यादव, विनोद प्रजापति, मनोज चौरसिया एवं ज्ञान सिंह आरख मोहन्द्रा रेंज में अभय दुबे के नेतृत्व में पुष्पेंद्र अहिरवार हरिशंकर अहिरवार, राम दयाल सूत्रकार, संदीप राय एवं गोविंद प्रजापति शाहनगर रेंज में राजुल कटारे के नेतृत्व में श्रीनिवास पाण्डेय रामप्रसाद पटेल, प्रेमनारायण वर्मा, ओमनारायण प्रजापति, उदयभान सिंह, पवई रेंज में नितेश पटेल के निर्देशन में महबूब खान, अशोक बागरी, गजेंद्र आरख, प्रदीप खरे एवं रैपुरा रेंज में प्रेमशंकर सिंह ठाकुर व सतीश द्विवेदी द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाई गई। वनमण्डल अधिकारी अनुपम शर्मा स्वयं पवई एवं शाहनगर परिक्षेत्रों में उपस्थित रहे। पवई परिक्षेत्र के मगरपुरा में ग्राम वन समिति की बैठक में उन्होंने ग्रामीणों को सर्पों के प्रति संवेदनशीलता पर्यावरणीय भूमिका और सर्पदंश से बचाव के उपायों की जानकारी दी। इस अवसर पर सर्प रेस्क्यू में योगदान देने वाले मिठाई लाल को सम्मानित किया गया। बैठक में रेंजर नीतेश पटेल, रामप्रताप पटेल, प्रकाश सिंह, महेंद्र पटेल, विनय सिंह सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे। इसी कड़ी में ग्राम कठई में भी वनमण्डल अधिकारी अनुपम शर्मा की उपस्थिति में नागपंचमी जनजागरूकता बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्प संबंधी मिथकों पर चर्चा की गई एवं फ्लेक्स पोस्टर वितरित किए गए। ग्रामीणों को सर्प सुरक्षा हेतु सोलर लैंप तथा बच्चों के लिए क्रिकेट किट प्रदान की गई। शाहनगर निवासी सर्प मित्र मोनू, सोनू को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Created On :   30 July 2025 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story