लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिलकर राउंड वाइज काउंटिंग में ढिलाई का उठाया मुद्दा
नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। देश की सभी 543 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। अभी तक के रुझानों में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं इंडिया गठबंधन भी लीड बनाए हुए है। इसी बीच कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कई मुद्दे उठाए।
मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने दो बड़े मुद्दे चुनाव आयोग के सामने उठाए। जब काउंटिंग होती है तो हर राउंड के बाद आंकड़ा प्रकाशित होता है। उसमें ढिलाई बरती जा रही है। ऐसी जानकारी हमारे प्रदेश यूनिट, लोकसभा क्षेत्रों के साथ तमाम उम्मीदवारों से सामने आई है। हर आधे घंटे में आंकड़ा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपडेट नहीं हो रहा है। ये हमारी शिकायत थी।
दूसरा मुद्दा यह है कि असेंबली के अनुसार जो आंकड़ा राउंड वाइज अपडेट होता है, उसमें काफी देर हो रही है। इससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठता है। हमने चुनाव आयोग से जल्द से जल्द राउंड वाइज आंकड़ों को अपडेट करने की मांग की है। चुनाव आयोग ने इस मामले पर तत्परता दिखाते हुए कहा है कि किसी भी तौर पर वह विलंब नहीं होने देंगे। वो इसको लेकर आदेश जारी करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Jun 2024 5:29 PM IST