लोकसभा चुनाव 2024: गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए मोदी में आवश्यक गुणों का अभाव कांग्रेस
गुवाहाटी, 7 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार चलाने के लिए आपको बड़ा दिल और खुले, समावेशी दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में ये गुण नहीं हैं। उनमें गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए इन आवश्यक गुणों का अभाव है।
गोगोई ने उत्तर प्रदेश के लोगों का भी आभार जताते हुए कहा कि यहां की जनता ने राहुल गांधी का कद पीएम मोदी से ऊपर कर दिया है। यहां की जनता ने राहुल गांधी को नरेंद्र मोदी से बड़ा जनादेश दिया है। रायबरेली में राहुल गांधी की जीत का अंतर वाराणसी में पीएम मोदी से ज्यादा है।
गौरव गोगोई ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का पूरे भारत में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है, विशेषकर उन राज्यों में जो परंपरागत रूप से भाजपा का गढ़ माने जाते हैं। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भाजपा के मार्जिन में गिरावट आई है। यात्रा का प्रभाव पूर्वोत्तर तक भी बढ़ा है।
दरअसल पूर्वोत्तर में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिला है। मणिपुर में दो, नागालैंड में एक, मेघालय में एक और असम में तीन सीटें कांग्रेस पार्टी को मिली हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jun 2024 5:46 PM IST