लोकसभा चुनाव 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 'आप' का सूपड़ा होगा साफ वीरेंद्र सचदेवा
नई दिल्ली, 7 जून (आईएएनएस)। संसद के पुराने भवन के सेंट्रल हॉल में हुए एनडीए सांसदों की बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया। इसके बाद एनडीए के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होना है।
दूसरी तरफ दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया है। इसी दिन की प्रतीक्षा हम सब लंबे समय से कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 9 जून को वो प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगें। पूरा हिन्दुस्तान इस घड़ी की प्रतीक्षा कर रहा है और देश की जनता में इसे लेकर उत्साह है। हताशा-निराशा में डूबे हुए विपक्ष को जनता ने खारिज कर दिया है। भाजपा ने जितनी सीटें जीती है, उतनी सीटें इंडिया गठबंधन मिलकर नहीं ला सका। देश की जनता पीएम मोदी और एनडीए के साथ है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये भ्रष्टाचारी, अवसरवादी और स्वार्थी लोगों का गठबंधन है। ये एक-दूसरे की चोरी छिपाने के लिए साथ आए थे। ये बिखराव होना ही था। दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में इन्हें नकारा है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Jun 2024 9:49 PM IST