राजनीति: फर्स्ट टाइम वोटर्स की पीएम मोदी से उम्मीदें, जानें क्या जाहिर की प्रतिक्रिया
पटना/भोपाल, 9 जून (आईएएनएस)। नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं। ऐसे में देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों में खुशी का माहौल है।
पटना के रहने वाले रंजीत मित्तल ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ मिल रहा है। कोरोना काल में उन्होंने अच्छा काम किया। मुझे उम्मीद है कि उनके तीसरे कार्यकाल में वो बड़े और कड़े फैसले लेंगे।
कुसुम अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पानी, बिजली, गैस देने के साथ-साथ महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखा। मुझे उम्मीद है कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बेहतर काम होगा।
रंजना नाम की एक महिला ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं, ये खुशी की बात है। वो अपने फैसले में अटल नेता हैं। राम मंदिर से लेकर तीन तलाक को खत्म करने का उन्होंने काम किया। उम्मीद है कि वो ऐसे ही काम करते रहें और सबको साथ लेकर चलते रहें।
घनश्याम अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बेहतर काम किया है। आज देश में रामराज्य है। पीएम मोदी का कार्यकाल अपने आप में इतिहास है।
वहीं फर्स्ट टाइम एक वोटर ने कहा कि पीएम मोदी ने दस सालों में अच्छा काम किया है। वो विकसित भारत के लक्ष्य को साकार करेंगे। युवाओं को नौकरी की आवश्यकता है। इसपर ध्यान देने की जरूरत है।
वहीं बंगाल की कृष्णा कौर ने कहा कि महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है। महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है। इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। रोजगार सृजन की दिशा में मोदी सरकार को पहल करनी होगी।
बिहार के नालंदा के रहने वाले एक शख्स का कहना है कि पीएम मोदी का कार्यकाल बेहतर रहा है। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई। सरकार की योजनाओं का लाभ घर-घर पंहुचा। मुझे उम्मीद है कि यह सरकार पूरे पांच साल अच्छे से चलेगी। रोजगार एक बड़ा मुद्दा है, पीएम मोदी को इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jun 2024 5:56 PM IST