मनोरंजन: महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे एक्टर विंदू दारा सिंह
उज्जैन, 9 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्टर विंदू दारा सिंह रविवार को श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने के लिए महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे।
महाकाल के दर्शन करने आए एक्टर विंदू दारा सिंह ने कहा, ''आज मुझे श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने का अवसर मिला। मैं शो 'जय श्रीराम' में हनुमान का किरदार निभा रहा हूं। मैं इसमें भगवान शिव के 11वें अवतार की सेवा करता हूं। आज मुझे इस महान मंदिर में दर्शन करने का मौका मिला, मुझे बाबा ने यह मौका दिया। यह मेरे लिए बहुत ही बेहतरीन अनुभव हैै।''
मंदिर को लेकर स्टार ने कहा, ''यहां लोग बहुत ही श्रद्धा भाव के साथ आते हैं। यहां की व्यवस्थाएं बहुत बेहतर हैं। मैं चाहता हूं कि आप सभी को यहां आने का मौका मिले।''
एक्टर ने शिवभक्तों से कहा कि अगर आप इंदौर आते हैं तो महाकाल के दर्शन जरूर करें।
उन्होंने कहा कि मुझे इस उम्र में आकर पहली बार यहां आने का मौका मिला। यहां बेहद ही अद्भुत एनर्जी है। मैंने यहां आकर एक्ट्रेस रवीना टंडन से भी बात की, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं यहां की एनर्जी को महसूस करूं। मुझे यहां आकर बेहद आनंद का अनुभव हुआ है। बाबा का अशीर्वाद हम सब पर ऐसे ही बना रहे।
उन्होंने आगे कहा, ''मेरे पिताजी दारा सिंह ने तो कई बार भगवान शिव और हनुमान जी की भूमिका निभाई है। अब हमें भी यह मौका मिल रहा है।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 Jun 2024 6:56 PM IST